ETV Bharat / crime

हरियाणा कांग्रेस की कोविड रिलीफ कमेटियां गठित, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए करेगी जागरुक - हरियाणा कांग्रेस कोरोना जागरुकता मरीज

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने एक कोरोना रिलीफ कमेटियों का गठन किया. दोनों नेताओं का कहना है कि ये समितियां कोरोना महामारी को हराने के लिए युद्ध-स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करेंगी.

haryana-congress-formed-a-committee
हरियाणा कांग्रेस की कोविड रिलीफ कमेटियां गठित, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए करेगी जागरुक
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:41 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए हरियाणा कांग्रेस ने बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने की. इस बैठक में कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए राज्य स्तरीय कोविड रिलीफ कमेटी गठित की गई. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रहे हैं. जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है ऐसी मुश्किल वक्त में हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं की तरफ से लोगों की जो मदद की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है. विवेक बंसल ने कहा कि गठित की गई समितियां कोरोना महामारी को हराने के लिए युद्ध-स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करेंगी.

Haryana Congress formed a committee to help the corona patient
हरियाणा कांग्रेस की ऑनलाइन बैठक

ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबूलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत

बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में हरियाणा के कांग्रेसी नेता शुरू से ही लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी पिछले वर्ष की तरह राज्य व जिला स्तर पर समितियों के गठन के साथ-साथ सभी जिलों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि इस महामारी से संक्रमित व प्रभावित लोगों की आपसी तालमेल के साथ अधिक से अधिक मदद की जा सके.

ये भी पढ़िए: एक घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया जाएगा जागरुक

कुमारी सैलजा ने सभी कांग्रेसी नेताओं से अपील की है कि वो अपने-अपने जिलों में मास्क, सैनिटाइजर और दवाईयों के साथ-साथ विटामिन सी, डी और बाकी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण भी करें. लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाये. सभी जिलों में अस्पतालों व उनमें ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी रखी जाये और जरूरतमंदों को एंबुलेंस, ऑक्सीजन आदि दिलाने में मदद की जाये. शैलजा ने कांग्रेसी नेताओं से यह आह्वान भी किया है कि इस महामारी में जो कोई भी ऑक्सीजन, दवाईयों की कालाबाजारी करता है, तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस में की जाए, ताकि कालाबाजारियों पर उचित कार्यवाई हो सके.

ये पढ़ें- VIDEO: ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एक मां की बेबसी देख आप रोक नहीं सकेंगे अपने आंसू, लेकिन नहीं पसीजा इन लोगों का दिल

चंडीगढ़: कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए हरियाणा कांग्रेस ने बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने की. इस बैठक में कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए राज्य स्तरीय कोविड रिलीफ कमेटी गठित की गई. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रहे हैं. जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है ऐसी मुश्किल वक्त में हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं की तरफ से लोगों की जो मदद की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है. विवेक बंसल ने कहा कि गठित की गई समितियां कोरोना महामारी को हराने के लिए युद्ध-स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करेंगी.

Haryana Congress formed a committee to help the corona patient
हरियाणा कांग्रेस की ऑनलाइन बैठक

ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबूलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत

बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में हरियाणा के कांग्रेसी नेता शुरू से ही लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी पिछले वर्ष की तरह राज्य व जिला स्तर पर समितियों के गठन के साथ-साथ सभी जिलों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि इस महामारी से संक्रमित व प्रभावित लोगों की आपसी तालमेल के साथ अधिक से अधिक मदद की जा सके.

ये भी पढ़िए: एक घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया जाएगा जागरुक

कुमारी सैलजा ने सभी कांग्रेसी नेताओं से अपील की है कि वो अपने-अपने जिलों में मास्क, सैनिटाइजर और दवाईयों के साथ-साथ विटामिन सी, डी और बाकी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण भी करें. लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाये. सभी जिलों में अस्पतालों व उनमें ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी रखी जाये और जरूरतमंदों को एंबुलेंस, ऑक्सीजन आदि दिलाने में मदद की जाये. शैलजा ने कांग्रेसी नेताओं से यह आह्वान भी किया है कि इस महामारी में जो कोई भी ऑक्सीजन, दवाईयों की कालाबाजारी करता है, तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस में की जाए, ताकि कालाबाजारियों पर उचित कार्यवाई हो सके.

ये पढ़ें- VIDEO: ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एक मां की बेबसी देख आप रोक नहीं सकेंगे अपने आंसू, लेकिन नहीं पसीजा इन लोगों का दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.