भिवानी: जिले के गांव पुर निवासी बीए में पढ़ने वाली एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर निकल कर जान दे दी. आरोप है कि गांव के ही दो युवक उससे छेड़छाड़ करते थे. कॉलेज में आते-जाते समय छेड़छाड़ से परेशान होकर इस लड़की ने जहर निगल लिया.
दरअसल गांव पुर के बस स्टैंड पर आरोपियों ने बीते दिन ही छात्रा से छेड़छाड़ की थी. जिसका छात्रा के भाई ने विरोध किया था. विरोध करने पर लड़की के भाई के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है. इसके बाद छात्रा ने घर आकर जहर निगल लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवा दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि उन्हें छेड़छाड़ से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली थी. हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि मारपीट की शिकायत जरूर मिली थी. अब लड़की की आत्महत्या करने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है? ये देखने वाली बात होगी।. गौरतलब है कि लड़की की छेड़छाड़ मामले में पंचायती भी हो चुकी थी, लेकिन बदमाश लड़कों ने माफी मांगने के बाद भी छेड़छाड़ को जारी रखा.
ये भी पढ़ें: रोहतक के बोहर गांव में जहर खाने से माँ और 2 बेटियों की मौत