ETV Bharat / crime

सोहना: सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले युवक की मौत, परिजनों ने सोहना थाने का किया घेराव

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:05 PM IST

सोहना में एक सप्ताह पहले सड़क किनारे घायल पड़े मिले युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की छह लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की थी. इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. इसके विरोध में परिजनों ने सोहना नगर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

jakhopur village young man death sohna
जखोपुर गांव युवक हत्या मामला सोहना गुरुग्राम

गुरुग्राम: सोहना सिटी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज सैकड़ों महिला व पुरुषों ने पुलिस थाने जा कर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस थाना पहुंचे लोगों का आरोप था कि करीब आधा दर्जन लोगों ने जखोपुर निवासी राजकुमार को उसके घर से बुलाया. जिसके बाद उसे शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे गहलोत विहार सड़क किनारे डाल कर चले गए.

ये भी पढ़ें: नूंह: बीवी-बच्चों को लेने ससुराल गया था युवक, गोली मारकर की गई हत्या

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि बीती देर रात उपचार के दौरान राजकुमार की मौत भी हो गई. मृतक के परिजनों का तो ये भी आरोप था कि जब आरोपियों की शिकायत करने के लिए परिजन पुलिस थाने जाते थे. तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता था.

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले युवक की मौत

जिससे परेशान जखोपुर गांव के लोग अचानक सैकड़ों की तादाद में पुलिस थाने पहुंच गए और कई घंटों तक पुलिस थाने के सामने बैठे रहने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें: कैथल में सौतेला पिता ने की मासूम की हत्या, तीन महीने पहले ही की थी बच्चे की मां से शादी

इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई मदन सिंह ने बताया कि मृतक के घायल होने की सूचना दिनांक 11-12 अप्रैल की रात्रि को मिली थी. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

वहीं बीती देर रात्रि घायल की मौत होने की सूचना मिली है. जिस पर मृतक के परिजनों ने एक लिखित शिकायत देते हुए करीब आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

गुरुग्राम: सोहना सिटी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज सैकड़ों महिला व पुरुषों ने पुलिस थाने जा कर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस थाना पहुंचे लोगों का आरोप था कि करीब आधा दर्जन लोगों ने जखोपुर निवासी राजकुमार को उसके घर से बुलाया. जिसके बाद उसे शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे गहलोत विहार सड़क किनारे डाल कर चले गए.

ये भी पढ़ें: नूंह: बीवी-बच्चों को लेने ससुराल गया था युवक, गोली मारकर की गई हत्या

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि बीती देर रात उपचार के दौरान राजकुमार की मौत भी हो गई. मृतक के परिजनों का तो ये भी आरोप था कि जब आरोपियों की शिकायत करने के लिए परिजन पुलिस थाने जाते थे. तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता था.

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले युवक की मौत

जिससे परेशान जखोपुर गांव के लोग अचानक सैकड़ों की तादाद में पुलिस थाने पहुंच गए और कई घंटों तक पुलिस थाने के सामने बैठे रहने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें: कैथल में सौतेला पिता ने की मासूम की हत्या, तीन महीने पहले ही की थी बच्चे की मां से शादी

इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई मदन सिंह ने बताया कि मृतक के घायल होने की सूचना दिनांक 11-12 अप्रैल की रात्रि को मिली थी. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

वहीं बीती देर रात्रि घायल की मौत होने की सूचना मिली है. जिस पर मृतक के परिजनों ने एक लिखित शिकायत देते हुए करीब आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.