यमुनानगर: जिले के कस्बा साढ़ौरा के गांव हवेली में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग ने यहां खेती में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की फैक्ट्री में काले कारोबार का खुलासा किया.
दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि यहां लोकल बनने वाली दवाइयों के बीच बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर उन्हें मार्केट में बेचा जाता है. जिसके चलते टीम ने यहां छापेमारी की और जब यहां आकर दवाइयों को चेक किया, तो मामला चौंकाने वाला था.
सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि जिन दवाइयों को मार्केट में बेचा जा रहा था. उन दवाइयों पर एक गुजरात की एक कंपनी की लेबलिंग की हुई थी और उसमें दवाई यहां से भरी जा रही थी. जिसके बाद टीम ने मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाया और फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
वहीं मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन दवाइयों का लाइसेंस इनके पास नहीं है. वो दवाइयां भी यहां तैयार की जा रही थी और सामने आया है कि ऐसी दो दवाइयां थी. जो यहां तैयार की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: झज्जर के निजी अस्पताल में करवाए जा रहे लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़
हालांकि सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी के दौारन कंपनी का मालिक मौके से फरार मिला. टीम ने यहां से दवाइयों के सैंपल भर लिए हैं. जल्द ही कंपनी मालिक से इसके बारे में पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पलवल: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर सैंपल भरे