ETV Bharat / city

जेजेपी की रैली में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, क्या नैना चौटाला ने संभाला है महिलाओं का मोर्चा ? - दुष्यंत चौटाला रोहतक

जेजेपी की रैली में शामिल हुई महिलाओं का कहना है कि दुष्यंत चौटाला में ताऊ देवीलाल की छवि दिखती है और वो चाहती हैं कि अगला सीएम दुष्यंत चौटाला बने.

जेजेपी की रैली में दिखा महिलाओं का जोश
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:01 PM IST

रोहतक: आज जिले में हुई जेजेपी की रैली में जहां युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वहीं महिलाओं का भी जोश देखने लायक था. पंडाल का एक हिस्सा महिलाओं से लबालब भरा था. जब महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की छवि देखती है और आज दुष्यंत और नैना चौटाला को देखने के लिए आई थी. गौरतलब है कि आज चौधरी देवीलाल के सम्मान में दुष्यंत चौटाला ने रोहतक के मेला ग्राउंड में रैली की थी.

दुष्यंत चौटाला को सीएम बनते देखना चाहती हैं महिलाएं
महिलाओं का कहना है कि देवीलाल ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. वो एक मसीहा थे जिन्होंने सुख-दुख में गरीबों का, किसानों का हर वर्ग का साथ दिया. महिलाओं का कहना है कि दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की छवि दिखती है और वो चाहती हैं कि अगला सीएम दुष्यंत बनें.

जेजेपी की रैली में आई महिलाओं को दुष्यंत में किसकी दिखती है छवि, जानें

बारिश भी नहीं रोक पाई महिलाओं का जोश
आपको बता दें जेजेपी की रैली को लेकर महिलाओं में इतना जोश था कि उन्हें बारिश भी रोक नहीं पाई और उन्होंने नांच-गाकर खुशी मनाई.

दो बड़ी पार्टियों से चुनौती
आपको बता दें कि देवीलाल की जयंती के जरिए दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया और अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी चुनौती दो बड़ी पार्टियो से है. एक पार्टी है कांग्रेस और दूसरा बीजेपी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का क्या हाल हुआ, आपके सामने हैं. आगे विधानसभा चुनाव में भी इनकी हालत इससे बदत्तर होने वाली है. टिकट बंटने दो इनकी हालत पहले की तरह हो जाएगी, पहले लड़ते थे अब उससे ज्यादा लड़ते दिखेंगे और रही बात बीजेपी की तो जनता इनकी नीतियों से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है.

रोहतक: आज जिले में हुई जेजेपी की रैली में जहां युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वहीं महिलाओं का भी जोश देखने लायक था. पंडाल का एक हिस्सा महिलाओं से लबालब भरा था. जब महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की छवि देखती है और आज दुष्यंत और नैना चौटाला को देखने के लिए आई थी. गौरतलब है कि आज चौधरी देवीलाल के सम्मान में दुष्यंत चौटाला ने रोहतक के मेला ग्राउंड में रैली की थी.

दुष्यंत चौटाला को सीएम बनते देखना चाहती हैं महिलाएं
महिलाओं का कहना है कि देवीलाल ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. वो एक मसीहा थे जिन्होंने सुख-दुख में गरीबों का, किसानों का हर वर्ग का साथ दिया. महिलाओं का कहना है कि दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की छवि दिखती है और वो चाहती हैं कि अगला सीएम दुष्यंत बनें.

जेजेपी की रैली में आई महिलाओं को दुष्यंत में किसकी दिखती है छवि, जानें

बारिश भी नहीं रोक पाई महिलाओं का जोश
आपको बता दें जेजेपी की रैली को लेकर महिलाओं में इतना जोश था कि उन्हें बारिश भी रोक नहीं पाई और उन्होंने नांच-गाकर खुशी मनाई.

दो बड़ी पार्टियों से चुनौती
आपको बता दें कि देवीलाल की जयंती के जरिए दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया और अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी चुनौती दो बड़ी पार्टियो से है. एक पार्टी है कांग्रेस और दूसरा बीजेपी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का क्या हाल हुआ, आपके सामने हैं. आगे विधानसभा चुनाव में भी इनकी हालत इससे बदत्तर होने वाली है. टिकट बंटने दो इनकी हालत पहले की तरह हो जाएगी, पहले लड़ते थे अब उससे ज्यादा लड़ते दिखेंगे और रही बात बीजेपी की तो जनता इनकी नीतियों से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है.

Intro:आज रोहतक में हुई जेजेपी की रैली में जहां युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं महिलाओं का भी जोश देखने लायक था। पंडाल का एक हिस्सा महिलाओं से लबालब भरा था। जब महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की छवि देखती है और आज दुष्यंत और नैना चौटाला को देखने के लिए आई है गौरतलब है कि आज चौधरी देवीलाल के सम्मान में दुष्यंत चौटाला एक रैली कर रहे थे


Body:wkt


Conclusion:wkt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.