रोहतक: पीजीआईएमएस की फिजियोथेरेपी के स्टूडेंट्स को पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठा दिया है. बता दें के स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर तीन दिन से धरन पर बैठे थे.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस ने वीसी कार्यालय से उठाने की कोशिश की तो वे वहां से नहीं उठने पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती कर स्टूडेंट्स को उठा दिया.
पीजीआई के फिजियोथेरेपी की छात्रा ने बताया कि हम होस्टल की मांग और इंटर्नशिप स्टाइफंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर तीन से यहां पर शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. आज पुलिस आई हमे यहां से जबरदस्ती से उठाया. छात्रा के मुताबिक पुलिस ने उन्हें को जूते भी मारे को कई छात्राओं के साथ मारपीट भी की. छात्रा के मुताबिक, गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट को होस्टल की सुविधा नहीं मिल रही है.
वहीं पीजीआईएमएस के वीसी ने बताया कि ये अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय में तीन से बैठे हुए थे. हमारी इनकी मांगो को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन आश्वासन के बाद भी ये लोग यहां पर बैठे रहे. कल इन्होंने हमारे गार्ड्स में साथ मारपीट की. एक गार्ड को चोट भी आई है. हम हमेशा बातचीत के लिए यहां बैठे हैं. वीसी ने कहा कि इनकी मांगो पर जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.