ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस में बढ़ा घमासान, दो पूर्व मंत्रियों ने की हार की जांच की मांग - rohtak latest news

हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Election 2022) के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस के नेता ही अब पार्टी की हार पर सवाल उठाने लगे हैं. रोहतक में शनिवार कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके राज्यसभा चुनाव में मिली हार की जांच करवाने की मांग की.

War in Congress over Rajya Sabha election
War in Congress over Rajya Sabha election
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:41 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और कृष्णमूर्ति हुुड्डा (krishna murti hooda) ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि माकन की हार की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गहनता से जांच करानी चाहिए और दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. ये दोनों पूर्व मंत्री शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बत्रा और कृष्णमूर्ति तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में मंत्री रहे हैं.

दोनों पूर्व मंत्रियों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर कहा कि राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष-नेतृत्व से मिलने का भी समय मांगा है ताकि पार्टी में इस समय जो कुछ हो रहा है उससे पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जा सके. उन्होंने राज्यसभा के इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन सरकार ने जोर जबरदस्ती से चुनाव जीता है. सत्ताधारी जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी विधायकों को अनेकों तरह के लालच देकर वोट लेने का प्रयास किया. प्रजातंत्र में इस प्रकार की ओछी राजनीति सत्ताधारी पार्टी को नहीं करनी चाहिए. सबका साथ सबके विकास का नारा देनी वाली सत्ताधारी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए सारे हथकंडे अपनाये.

हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. इस चुनाव में एक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार तो दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत (Kartikeya Sharma reached Rajya Sabha) गए. कार्तिकेय शर्मा की जीत कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. खासकर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए. कांग्रेस के पास पूरा संख्या बल था. उसके बाजूद कांग्रेस को पटखनी मिली.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कैसे हुआ 'खेला', रणजीत चौटाला ने बताई पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और कृष्णमूर्ति हुुड्डा (krishna murti hooda) ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि माकन की हार की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गहनता से जांच करानी चाहिए और दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. ये दोनों पूर्व मंत्री शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बत्रा और कृष्णमूर्ति तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में मंत्री रहे हैं.

दोनों पूर्व मंत्रियों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर कहा कि राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष-नेतृत्व से मिलने का भी समय मांगा है ताकि पार्टी में इस समय जो कुछ हो रहा है उससे पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जा सके. उन्होंने राज्यसभा के इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन सरकार ने जोर जबरदस्ती से चुनाव जीता है. सत्ताधारी जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी विधायकों को अनेकों तरह के लालच देकर वोट लेने का प्रयास किया. प्रजातंत्र में इस प्रकार की ओछी राजनीति सत्ताधारी पार्टी को नहीं करनी चाहिए. सबका साथ सबके विकास का नारा देनी वाली सत्ताधारी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए सारे हथकंडे अपनाये.

हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. इस चुनाव में एक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार तो दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत (Kartikeya Sharma reached Rajya Sabha) गए. कार्तिकेय शर्मा की जीत कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. खासकर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए. कांग्रेस के पास पूरा संख्या बल था. उसके बाजूद कांग्रेस को पटखनी मिली.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कैसे हुआ 'खेला', रणजीत चौटाला ने बताई पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.