रोहतक: गांव चमारिया में हुई हत्या के मामले में सीआईए-1 की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शार्प शूटर गिरफ्तार किए हैं. इन आरोपियों पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप हैं.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी शार्प शूटर हैं, जिन्होंने चमारिया गांव के भूप सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते भूप सिंह की हत्या की गई थी. गांव के ही सुनील नाम के एक युवक ने भूप सिंह की हत्या की सुपारी दो शार्प शूटरों को दी थी.
डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि 2012 में हत्या के मामले में आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें मृतक भूप सिंह गवाह था. जिसके बाद सुनील ने भूप सिंह की हत्या की साजिश रची, दो शार्प शूटर तैयार किए और भूप सिंह की हत्या करवा दी.
ये भी पढ़ें:-रोहतकः दिनदहाड़े 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश का था मामला!
गौरतलब है कि 16 जून को रोहतक के चमारिया गांव में भूप सिंह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी. जिस वक्त चमारिया गांव का रहने वाला 45 वर्षीय भूप सिंह को गोली मारी गई, वो अपने घर से दूध लेने के लिए गली में निकला था. उसी दौरान गांव के ही दो युवक उसके पास पहुंचे और भूप सिंह के सिर में कई गोलियां मार दी. आनन-फानन में भूप सिंह का लड़का उसे रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने भूप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया था.