ETV Bharat / city

Rohtak Bomb disposal squad: रोहतक में रोज चेकिंग अभियान चलायेगा बम निरोधक दस्ता - रोहतक बम निरोधक दस्ता

हाल में गिरफ्तार आतंकियों और पंजाब में ग्रेनेड हमले के बाद हरियाणा में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत रोहतक पुलिस अधीक्षक ने जिले में बम निरोधक दस्ते (Rohtak Bomb disposal squad) का पुनर्गठन किया है. ये दस्ता रोज रोहतक के संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग करेगा.

Rohtak Bomb disposal squad
Rohtak Bomb disposal squad
author img

By

Published : May 24, 2022, 8:55 PM IST

रोहतक: पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर रोहतक पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मंगलवार को सांपला में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पार्किंग की गहनता से जांच की. इस अभियान में सीआईडी की टीम भी शामिल रही. इस अभियान की अगुवाई बम निरोधक दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने की. रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करते हुए बम निरोधक दस्ते (Rohtak Bomb disposal squad) का पुनर्गठन किया है.

बम निरोधक दस्ता 24 घंटे पुलिस लाइन में तैनात रहेगा. रोहतक पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचेगा और कार्यवाही करेगा. इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगा. जिसके तहत जिले में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाएगी.

Rohtak Bomb disposal squad
बम निरोधक दस्ता रोज जिले में चेकिंग अभियान चलायेगा.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस संबंध में आमजन को जागरूक भी किया गया और सतर्क रहने की हिदायत दी गई. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दें. आम लोग रोहतक पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यवाही में जनता का सहयोग बहुत ही जरूरी है. साथ ही जनता को भी जागरूक और सतर्क रहना होगा.

रोहतक: पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर रोहतक पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मंगलवार को सांपला में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पार्किंग की गहनता से जांच की. इस अभियान में सीआईडी की टीम भी शामिल रही. इस अभियान की अगुवाई बम निरोधक दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने की. रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करते हुए बम निरोधक दस्ते (Rohtak Bomb disposal squad) का पुनर्गठन किया है.

बम निरोधक दस्ता 24 घंटे पुलिस लाइन में तैनात रहेगा. रोहतक पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचेगा और कार्यवाही करेगा. इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगा. जिसके तहत जिले में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाएगी.

Rohtak Bomb disposal squad
बम निरोधक दस्ता रोज जिले में चेकिंग अभियान चलायेगा.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस संबंध में आमजन को जागरूक भी किया गया और सतर्क रहने की हिदायत दी गई. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दें. आम लोग रोहतक पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यवाही में जनता का सहयोग बहुत ही जरूरी है. साथ ही जनता को भी जागरूक और सतर्क रहना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.