रोहतक: पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर रोहतक पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मंगलवार को सांपला में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पार्किंग की गहनता से जांच की. इस अभियान में सीआईडी की टीम भी शामिल रही. इस अभियान की अगुवाई बम निरोधक दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने की. रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करते हुए बम निरोधक दस्ते (Rohtak Bomb disposal squad) का पुनर्गठन किया है.
बम निरोधक दस्ता 24 घंटे पुलिस लाइन में तैनात रहेगा. रोहतक पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचेगा और कार्यवाही करेगा. इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगा. जिसके तहत जिले में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस संबंध में आमजन को जागरूक भी किया गया और सतर्क रहने की हिदायत दी गई. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दें. आम लोग रोहतक पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यवाही में जनता का सहयोग बहुत ही जरूरी है. साथ ही जनता को भी जागरूक और सतर्क रहना होगा.