रोहतक: 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. क्योंकि सरकार उनके विभाग को निजी हाथों में सौंपने जा रही है. यह आरोप पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रांतीय चेयरमैन सिलक राम मलिक ने लगाए. वह आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर के यूनियन के रोहतक जिले के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक करने पहुंचे थे.
8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
सिलक राम मलिक ने कहा कि 8 जनवरी को देश में राष्ट्रव्यापी हड़ताल हो रही है. क्योंकि भारत सरकार 1926 में बने ट्रेड यूनियन एक्ट को खत्म करने जा रही है और यह हड़ताल बड़े ही गंभीर मुद्दों को लेकर की गई. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार पूंजीपतियों के दबाव में है. जिसके चलते जनता से संबंधित विभागों को बेचने का काम किया जा रहा है. स्थिति यह हो गई है कि नए एक्ट के तहत अब तो नौकरी का समय भी मिल के मालिक तय करेंगे न की लेबर एक्ट तहत यह समय निर्धारित होगा.
'मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल'
उन्होंने कहा के जनता से संबंधित सरकारी विभागों को खत्म करने की साजिश को कर्मचारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए वह मांग करते हैं कि जिन वायदों के चलते बीजेपी ने सत्ता हासिल की है, उन वायदों को लागू करें. जो पुरानी पेंशन बंद कर दी गई थी, वह भी तुरंत प्रभाव से शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश से पीडब्ल्यूडी विभाग के लगभग 20000 कर्मचारी इस हड़ताल में भाग लेंगे और अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की, तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ADC बैंक मानहानि मामले में सुरजेवाला को राहत, अहमदाबाद कोर्ट से मिली जमानत