रोहतकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक में रैली करने वाले हैं जिसके लिए रैली ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आज बीजेपी प्रदेश महामंत्री वेदपाल और मनीष ग्रोवर यहां तैयारियों का जायडा लेने पहुंचे थे.
रैली में क्या है खास
- 22 एकड़ में ये रैली हो रही है
- 12 एकड़ में पंडाल लगाया जाएगा
- 1 लाख कुर्सियों का इंतजाम होगा
- 40 अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं
क्यों अहम है पीएम की रैली ?
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पीएम की हरियाणा में ये पहली रैली तो है ही साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी हैं तो बीजेपी के लिए ये रैली काफी अहम है. क्योंकि इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा की जनता के लिए कुछ न कुछ ऐलान जरूर करेंगे.
रोहतक में ही रैली क्यों ?
रोहतक को पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का गढ़ माना जाता है. और अब तक हुड्डा का ये किला अभेद रहा था लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ये किला ढा दिया जिसके बाद अब बीजेपी की नजर पूरे तरीके से हुड्डा को नीचे लाने पर है. क्योंकि मौजूदा स्थिति में सिर्फ हुड्डा ही दिखते हैं जो बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं. इसलिए बीजेपी ने शुरू से ही साफ कर दिया है कि उनका रोहतक पर विशेष ध्यान रहने वाला है.