हरिद्वार: बिजली विभाग की लापरवाही एक कांवड़िये की जान पर भारी पड़ गई. हरिद्वार के वीआईपी घाट (Haridwar VIP Ghat) के पास मार्ग पर झूल रहे विद्युत तार की चपेट में एक कांवड़िया आ गया. जिसे आनन-फानन में 108 वाहन की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Kanwariya died due to electric current) कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12:30 बजे 108 कर्मचारी नीरज और प्रसाद को कंट्रोल रूम दारा सूचना दी गई कि वीआईपी घाट के पास स्थित शिव मूर्ति परिसर में एक कांवड़िये को करंट लग गया है. सूचना मिलते ही तत्काल 108 कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और घायल को हॉस्पिटल ले गए. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही कांवड़िये को जरूरी उपचार दिया गया, लेकिन मार्ग पर जगह-जगह जाम होने के कारण जब तक कांवड़ियां को लेकर 108 वाहन जिला चिकित्सालय पहुंचा, वहां तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टर पंकज ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही कांवड़िये की मौत हो गई थी, मृतक की पहचान आजाद निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है.