रोहतक: हैदराबाद एनकाउंटर के मामले में देश के हर कोने से हैदराबाद पुलिस को बधाई मिल रही है. राजनेता भी इसमें पीछे नहीं हैं. रोहतक पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल हैदराबाद एनकाउंटर पर बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुआ एनकाउंटर ऐसा घिनौना काम करने वाले लोगों के लिए एक मैसेज है कि कानून के सामने कोई भी अपराधी बच कर नहीं जा सकता. किन परिस्थितियों में ये एनकाउंटर हुआ है, ये एक अलग विषय है. जेपी दलाल रोहतक में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
घिनौना अपराध करने वालों के लिए मैसेज- जेपी दलाल
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर इन आरोपियों के पुलिस गिरफ्त से भागने के दौरान हुआ है, ये एक जांच का विषय है. लेकिन यह एनकाउंटर ऐसा घिनौना काम करने वाले अपराधियों के लिए मैसेज है कि कानून के सामने कोई भी अपराधी नहीं बच सकता.
न्याय व्यवस्था पुरानी- जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ जैसा व्यवहार होना चाहिए, वैसा व्यवहार किया गया है लेकिन साथ ही उन्होंने चिंता जताई कि हमारी न्याय व्यवस्था काफी पुरानी है, इसमें अभी सुधार की गुंजाइश है और ऐसे सुधार होने चाहिए ताकि तेजी से न्याय मिल सके.
डॉक्टर से रेप करने वाले आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर
तेलंगाना में महिला वेटरनरी डॉक्टर रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है. इन चारों पर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोप था. पुलिस ने दावा किया है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं.
मदद के बहाने किया था रेप
बता दें कि 28 नवंबर को इन चार आरोपियों ने महिला डॉक्टर को टोल बूथ पर स्कूटी पार्क करते देखा था. इन लोगों ने जानबूझकर महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर की थी. इसके बाद मदद करने के बहाने उसको एक सूनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर: कहीं जश्न तो कहीं उठ रहे सवाल, जानिए क्या कहा सैलजा और बबीता फोगाट ने