रोहतक: रोहतक हरियाणा की रानतिक राजधानी माना जाता है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने रोहकत को फतह करने के लिए दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. वहीं इनेलो में सिर्फ 25 साल के उम्र के युवक को अपना उम्मीदवार बनया है. इनेलो ने रोहतक विधानसभा सीट से पुनीत मायना को टिकट दिया है. मायना की उम्र 25 साल है. बता दें कि पुनीत मायना दरअसल गढ़ी सांपला किलोई से तीन बार विधायक रहे बलवंत मायना के पोत्र हैं.
चौधरी देवीलाल से प्रेरणा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं
पुनीत मायना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो चौधरी देवीलाल से प्रेरणा लेकर चुनाव लड़ रहे और वो लोगों की सेवा करना चाहते. उन्होंने कहा कि कि वो विधायक बनते हैं तो सबसे पहले पर्यावरण को सुधारने का बीड़ा उठाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि उनके सामने दिग्गज मैदान में हैं. इसपर मायना ने कहा कि वो बड़ों का आशीर्वाद लेकर मैदान में है. उन्होंने कहा कि जब बड़े नेता समाने आते है तो उनसे राम राम होती है. वो मेरे बड़े हैं मुझे आशीर्वाद भी देते हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ता हुआ प्रदूषण मेरा मुख्य मुद्दा है. वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा अहम मुद्दे हैं.
रोहतक से दिग्गज मैदान में
बता दें कि बीजेपी ने रोहतक विधानसभा सीट से मनीष कुमार ग्रोवर को मैदान में उतारा है. मनीष कुमार ग्रोवर रोहतक के मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस ने रोहतक के पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा को टिकट दिया है.
21 को वोटिंग 24 को नतीजे
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 47 सीट, इनेलो ने 19 जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां