ETV Bharat / city

महम सीट पर इनेलो ने आजाद उम्मीदवार बलराज कुंडू को दिया समर्थन - बलराज कुंडू महम उम्मीदवार

इनेलो के रोहतक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवंत मायना ने महम स्थित बलराज कुंडू के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कर इनोलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने महम हल्के में समाज सेवा कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू का समर्थन करने का आदेश दिया है.

महम से आजाद उम्मीदवार बलराज कुंडू की बढ़ी ताकत
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:00 PM IST

महम: हरियाणा विधान सभा चुनाव में महम हल्के की हॉट सीट बनती जा रही है. यहां मुकाबला रोचक होता जा रहा है, यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू दो बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों को टक्कर देते नजर आ रहे है और तो और अब उन्हें यहां से इनेलो का समर्थन भी मिल किया गया है.

ओपी चौटाला का आदेश
इनेलो के रोहतक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवंत मायना ने महम स्थित बलराज कुंडू के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कर इनोलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने महम हल्के में समाज सेवा कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू का समर्थन करने का आदेश दिया है और हम पार्टी की तरफ से बलराज कुंडू का समर्थन करते हैं.

आजाद उम्मीदवार बलराज कुंडू को मिला इनेलो का समर्थन

'इनेलो का समर्थन मिलने से मिला बल'
इनेलो के समर्थन पर बोलते हुए बलराज कुंडू के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने कहा कि इनेलो का समर्थन मिलने से उनको बल मिला है और इससे बलराज कुंडू के जन समर्थन में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें: SDO भर्ती मामला: दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर लगातार हमलावर, बोले- प्रदेश के 2 बच्चों सरकार ने दी नौकरी

महम: हरियाणा विधान सभा चुनाव में महम हल्के की हॉट सीट बनती जा रही है. यहां मुकाबला रोचक होता जा रहा है, यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू दो बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों को टक्कर देते नजर आ रहे है और तो और अब उन्हें यहां से इनेलो का समर्थन भी मिल किया गया है.

ओपी चौटाला का आदेश
इनेलो के रोहतक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवंत मायना ने महम स्थित बलराज कुंडू के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कर इनोलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने महम हल्के में समाज सेवा कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू का समर्थन करने का आदेश दिया है और हम पार्टी की तरफ से बलराज कुंडू का समर्थन करते हैं.

आजाद उम्मीदवार बलराज कुंडू को मिला इनेलो का समर्थन

'इनेलो का समर्थन मिलने से मिला बल'
इनेलो के समर्थन पर बोलते हुए बलराज कुंडू के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने कहा कि इनेलो का समर्थन मिलने से उनको बल मिला है और इससे बलराज कुंडू के जन समर्थन में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें: SDO भर्ती मामला: दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर लगातार हमलावर, बोले- प्रदेश के 2 बच्चों सरकार ने दी नौकरी

Intro:
महम हल्के से निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू की बढ़ी ताकत और मिला जनसमर्थन।इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी ने महम विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।Body:दो शॉट।
बाइट नम्बर 3,4 बलवन्त मायना जिला अध्यक्ष इनैलो रोहतक।
बाइट नम्बर 05 आजाद कुडू महम से निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू के बड़े भाई।Conclusion:इंतजार था कि इनैलो अब किस प्रत्याशी या पार्टी का समर्थन करेंगे।आज इनैलो ने महम विधानसभा को लेकर अपने पत्ते आखिरकार खोल ही दिए। आज इनैलो के रोहतक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवन्त मायना ने महम स्थित बलराज कुंडू के कार्यालय पर प्रैसकांफ्रेन्स कर बलराज कुंडू को इनैलो पार्टी की तरफ से चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का सन्देश देते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने महम हल्के में समाज सेवा कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू का समर्थन करने का आदेश दिया है और हम पार्टी की तरफ से बलराज कुंडू का समर्थन करते हैं।बलराज कुंडू के लिए महम कोई बड़ी रैली में इनैलो नेताओं के शामिल होने के सवाल पर मायना ने कहा कि कुंडू साहब अगर चाहेंगे तो जरूर आ सकते हैं।जिसमें अभय चौटाला आदि नेता शामिल हो सकते हैं।इसके अलावा बलवन्त मायना ने कहा कि महम विधानसभा क्षेत्र इनैलो इकाई का पूरा समर्थन बलराज कुंडू के साथ है।इस पर बलराज कुंडू के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने कहा कि इनैलो का समर्थन मिलने से उनको बल मिला है और इससे बलराज कुंडू के जनसमर्थन में इजाफा होगा।
,,
Last Updated : Oct 12, 2019, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.