रोहतक: पुलिस द्वारा अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक में अवैध रूप से भरी हुई भारी मात्रा में शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है.
आरोपियों ने चावलों के छिलके से भरे ट्रक में अवैध शराब छिपा रखी थी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
प्रभारी थाना कलानौर उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि सतजीन्दा कल्याण कॉलेज बेरी रोड के पास स्थित ढाबा पर राजस्थान नम्बर का ट्रक खड़ा है. जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में चावल के छिलकों के कुल 120 कट्टे मिले. जिनके नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटी बरामद हुई. जो चेक करने पर अंग्रेजी शराब की 464 पेटी निकली. बरामद शराब, चावलों के छिलकों के कट्टे व ट्रक को जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी