ETV Bharat / city

Agnipath Protest in Haryana: अग्निपथ के खिलाफ धरने पर बैठी खापें, युवाओं से भर्ती में ना जाने की अपील - etv bharat haryana

अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के किसान संगठन व खाप पंचायत एकजुट हो गई है. इसी के साथ बुधवार को छोटूराम संग्रहालय पर स्थाई धरने की शुरूआत कर दी गई (BKU against Agnipath Scheme) है.

bhartiya kisan union against Agnipath Scheme
अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान संगठन व खाप पंचायत एकजुट
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:14 PM IST

रोहतकः अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ अब हरियाणा के किसान संगठन और खाप पंचायत भी एकजुट हो गई हैं. बुधवार को रोहतक के गढ़ी सांपला स्थित छोटूराम संग्रहालय में विभिन्न किसान संगठन, छात्र संगठन और खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों की महापंचायत हुई. इस महापंचायत में प्रदेश भर से विभिन्न खापों के प्रतिनिधि और किसान संगठनों के नेता शामिल हुए और सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए. महापंचायत की अध्यक्षता धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने की.

रोहतक में महापंचायत के बाद से ही छोटूराम संग्रहालय पर स्थाई धरने की शुरूआत कर दी गई है. तय किया गया है कि पूरे हरियाणा में अब धरने प्रदर्शनों का नेतृत्व गढ़ी सांपला से किया जाएगा और आगे रणनीति में क्या बदलाव (Khap Panchayat against Agnipath Scheme) होगा, वह भी इसी धरना स्थल पर तय होगा. महापंचायत में सभी के सुझाव सुनने के बाद कमेटी ने निर्णय लिया कि गढ़ी सांपला को ही आंदोलन का केंद्र बनाया जाएगा. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि अग्निपथ योजना सेना का मनोबल गिराने वाली है और इसे हर हाल में वापस लेना होगा.

अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान संगठन व खाप पंचायत एकजुट

धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने सुझाव दिया कि अग्निवीर के लिए जो फॉर्म निकले हैं, उसमें युवा अप्लाई ना करें. यह योजना उन्हें स्वीकार नहीं है. इसके अलावा गांव में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के आने पर भी फिर से प्रतिबंध लगाया जाएगा. स्थाई धरने की शुरुआत हो चुकी है और इसे तब तक नहीं उठाया (bhartiya kisan union against Agnipath Scheme) जाएगा, जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने केंद्र सरकार से मांग की कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए. यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

ये भी पढ़ें: अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल ने योग दिवस पर किया बड़ा ऐलान

रोहतकः अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ अब हरियाणा के किसान संगठन और खाप पंचायत भी एकजुट हो गई हैं. बुधवार को रोहतक के गढ़ी सांपला स्थित छोटूराम संग्रहालय में विभिन्न किसान संगठन, छात्र संगठन और खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों की महापंचायत हुई. इस महापंचायत में प्रदेश भर से विभिन्न खापों के प्रतिनिधि और किसान संगठनों के नेता शामिल हुए और सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए. महापंचायत की अध्यक्षता धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने की.

रोहतक में महापंचायत के बाद से ही छोटूराम संग्रहालय पर स्थाई धरने की शुरूआत कर दी गई है. तय किया गया है कि पूरे हरियाणा में अब धरने प्रदर्शनों का नेतृत्व गढ़ी सांपला से किया जाएगा और आगे रणनीति में क्या बदलाव (Khap Panchayat against Agnipath Scheme) होगा, वह भी इसी धरना स्थल पर तय होगा. महापंचायत में सभी के सुझाव सुनने के बाद कमेटी ने निर्णय लिया कि गढ़ी सांपला को ही आंदोलन का केंद्र बनाया जाएगा. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि अग्निपथ योजना सेना का मनोबल गिराने वाली है और इसे हर हाल में वापस लेना होगा.

अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान संगठन व खाप पंचायत एकजुट

धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने सुझाव दिया कि अग्निवीर के लिए जो फॉर्म निकले हैं, उसमें युवा अप्लाई ना करें. यह योजना उन्हें स्वीकार नहीं है. इसके अलावा गांव में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के आने पर भी फिर से प्रतिबंध लगाया जाएगा. स्थाई धरने की शुरुआत हो चुकी है और इसे तब तक नहीं उठाया (bhartiya kisan union against Agnipath Scheme) जाएगा, जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने केंद्र सरकार से मांग की कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए. यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

ये भी पढ़ें: अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल ने योग दिवस पर किया बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.