ETV Bharat / city

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा: जाटलैंड की ये सीट पूर्व सीएम हुड्डा का किला, क्या इस बार होगी सेंधमारी? - गढ़ी सांपला किलोई जेजेपी उम्मीदवार

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को परिणाम आएगा. उससे पहले ईटीवी भारत के इस खास कार्यक्रम 'चौधर की जंग' में हम आपको हर विधानसभा सीट का लेखा जोखा बता रहे हैं. इस बार हम बात करेंगे गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा सीट की.

garhi sampla kiloi
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 6:26 PM IST

रोहतक: गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट रोहतक जिले की महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. जाट बहुल इस क्षेत्र को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. गढ़ी सांपला किलोई प्रदेश की हॉट सीट में से एक है और पूरे प्रदेश की निगाहें भी इस सीट पर रहती हैं, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से चुनाव लड़ते हैं.

गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास
रोहतक जिले में आने वाली ये सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. गढ़ी सांपला वही ऐतिहासिक गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. 2009 से पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किलोई था. लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करके किलोई में मिला दिया गया. इस सीट के नाम में तीन गांवों के नाम शामिल हैं- सांपला कस्बा, गढ़ी गांव और किलोई. पूर्व सीएम हुड्डा का गांव सांघी भी इसी हलके का हिस्सा है.

रोहतक
फाइल फोटो.

किलोई विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो ये भी हरियाणा के पहले चुनाव यानि 1967 में अस्तित्व में आया. इस चुनाव में निर्दलीय महंत श्रेयोनाथ ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रणबीर सिंह हुड्डा को हराया था. वहीं 1968 में हुए मध्यावधि चुनाव में रणबीर सिंह हुड्डा ने श्रेयोनाथ को हराया. 1972 के विधानसभा चुनाव में रणबीर सिंह हुड्डा के बेटे प्रताप सिंह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे और महंत श्रेयोनाथ से हार गए. 1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के हरिचंद हुड्डा चुनाव जीते.

रणबीर सिंह हुड्डा
रणबीर सिंह हुड्डा.

1982 में लोकदल के हरिचंद जीते. 1987 के चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा लोकदल के उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए. साल 1991 में कांग्रेस के कृष्णमूर्ति हुड्डा जीते. 1996 में श्रीकृष्ण हुड्डा सोशल एक्शन पार्टी से चुनाव लड़े और जीत गए. साल 2000 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते. 2005 के चुनाव में कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा. 2005 के उपचुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते. इसके बाद 2009 और 2014 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत दर्ज की.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

जाट मतदाताओं का बोलबाला
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर ज्यादातर जाट समुदाय का व्यक्ति ही विधायक बनता है. जाटों में से भी 13 में से 11 चुनाव में यहां से हुड्डा गौत्र के नेता ही जीते हैं. गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर 2 लाख 4 हजार के करीब मतदाता हैं, जिनमें से करीब 95 हजार जाट मतदाता हैं, जबकि एक लाख नौ हजार के करीब गैर जाट मतदाता हैं.

garhi sampla kiloi
कांसेप्ट इमेज.

पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ है ये सीट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 15 सितंबर 1947 को हुआ था और राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश का संविधान तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्य भी थे. रणबीर हुड्डा दो बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात करें तो वे 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा सांसद रहें. 2004 को छोड़कर उन्होंने बाकी तीनों लोकसभा चुनावों में चौ.देवीलाल को हराया था, वो भी लगातार तीन बार.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

2005 में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. फिर 2005 में उनके करीबी श्रीकृष्ण हुड्डा ने उनके लिए किलोई विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव जीतकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा के सदस्य बन गए थे. इसके बाद 2009 में नई गढ़ी सांपला किलोई सीट बनने के बाद भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से जीते. साल 2014 के चुनाव में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां से जीत दर्ज की थी.

2014 विधानसभा चुनाव का परिणाम
2014 के चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई में 1,90,869 मतदाता थे, जिसमें से 1,40,810 लोगों ने मतदान किया था. गढ़ी सांपला किलोई में कुल 73.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भरोसा दिखाया और उन्‍हें दोबारा विधायक बना दिया. हुड्डा ने इनेलो के सतीश नांदल को हराया था. पूर्व सीएम हुड्डा को 80,693 वोट मिले थे और सतीश नांदल को 33,508 वोट प्राप्त हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर हुड्डा 22,101 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

सतीश नांदल
बीजेपी में शामिल होते हुए सतीश नांदल.

क्या हैं 2019 के समीकरण?
2019 के चुनाव में राजनीतिक विशेषज्ञ यहां से पूर्व सीएम हुड्डा के सामने बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं. हाल ही के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पूर्व सीएम हुड्डा की परेशानी भी बढ़ा रखी हैं. लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस सीट से करीब 47 हजार की लीड लेने में कामयाब हुए थे, लेकिन 2014 के मुकाबले दीपेन्द्र हुड्डा की लीड काफी कम हुई थी. पिछले दो चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जीत का अंतर भी यहां से कम हुआ है. 2009 में हुड्डा 72,100 वोट से जीते थे और 2014 में यह जीत का आंकड़ा घटकर 47,185 रह गया. दोनों ही चुनाव में मुख्य मुकाबला इनेलो पार्टी के साथ रहा और भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा चेहरा उस समय चुनाव मैदान में नहीं था.

मतदान.
कांसेप्ट इमेज.

हुड्डा के सामने इस बार सतीश नांदल भगवा रंग में
वहीं पूर्व सीएम के सामने सतीश नांदल एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. सतीश नांदल इस बार बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. वे हाल ही में इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. 2009 और 2014 में यहां से इनेलो की ओर से लड़ते हुए दोनों ही बार वो हार गए थे. हालांकि इस बार खास बात ये है कि सतीश नांदल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें गैर-जाट वोट मिलने की पूरी उम्मीद है. चूंकि वे खुद भी जाट हैं, इसलिए इस समुदाय का समर्थन भी उन्हें मिलना तय माना जा रहा है.

सतीश नांदल
सतीश नांदल.

मुख्यमंत्री खट्टर का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि इस बार गढ़ी सांपला किलोई सीट के नतीजे दुनिया देखेगी. इस बार यहां के परिणाम चौंकाने वाले होंगे. मुख्यमंत्री खट्टर के इस दावे में लोकसभा चुनाव और मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के कारण मजबूती भी दिखाई दे रही है. लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा की हार ने यहां के समीकरण बदल कर रख दिए हैं.

मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर.

2019 में मतदाता

  • कुल मतदाता- 2,04,796
  • पुरुष- 1,11,650
  • महिला- 93,146
  • ट्रांसजेंडर- 0

2019 विधानसभा चुनाव के बड़े चेहरे

  • कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • बीजेपी- सतीश नांदल
  • इनेलो- कृष्ण कौशिक
  • जजपा- डॉ. संदीप हुड्डा

रोहतक: गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट रोहतक जिले की महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. जाट बहुल इस क्षेत्र को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. गढ़ी सांपला किलोई प्रदेश की हॉट सीट में से एक है और पूरे प्रदेश की निगाहें भी इस सीट पर रहती हैं, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से चुनाव लड़ते हैं.

गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास
रोहतक जिले में आने वाली ये सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. गढ़ी सांपला वही ऐतिहासिक गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. 2009 से पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किलोई था. लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करके किलोई में मिला दिया गया. इस सीट के नाम में तीन गांवों के नाम शामिल हैं- सांपला कस्बा, गढ़ी गांव और किलोई. पूर्व सीएम हुड्डा का गांव सांघी भी इसी हलके का हिस्सा है.

रोहतक
फाइल फोटो.

किलोई विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो ये भी हरियाणा के पहले चुनाव यानि 1967 में अस्तित्व में आया. इस चुनाव में निर्दलीय महंत श्रेयोनाथ ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रणबीर सिंह हुड्डा को हराया था. वहीं 1968 में हुए मध्यावधि चुनाव में रणबीर सिंह हुड्डा ने श्रेयोनाथ को हराया. 1972 के विधानसभा चुनाव में रणबीर सिंह हुड्डा के बेटे प्रताप सिंह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे और महंत श्रेयोनाथ से हार गए. 1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के हरिचंद हुड्डा चुनाव जीते.

रणबीर सिंह हुड्डा
रणबीर सिंह हुड्डा.

1982 में लोकदल के हरिचंद जीते. 1987 के चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा लोकदल के उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए. साल 1991 में कांग्रेस के कृष्णमूर्ति हुड्डा जीते. 1996 में श्रीकृष्ण हुड्डा सोशल एक्शन पार्टी से चुनाव लड़े और जीत गए. साल 2000 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते. 2005 के चुनाव में कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा. 2005 के उपचुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते. इसके बाद 2009 और 2014 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत दर्ज की.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

जाट मतदाताओं का बोलबाला
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर ज्यादातर जाट समुदाय का व्यक्ति ही विधायक बनता है. जाटों में से भी 13 में से 11 चुनाव में यहां से हुड्डा गौत्र के नेता ही जीते हैं. गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर 2 लाख 4 हजार के करीब मतदाता हैं, जिनमें से करीब 95 हजार जाट मतदाता हैं, जबकि एक लाख नौ हजार के करीब गैर जाट मतदाता हैं.

garhi sampla kiloi
कांसेप्ट इमेज.

पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ है ये सीट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 15 सितंबर 1947 को हुआ था और राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश का संविधान तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्य भी थे. रणबीर हुड्डा दो बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात करें तो वे 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा सांसद रहें. 2004 को छोड़कर उन्होंने बाकी तीनों लोकसभा चुनावों में चौ.देवीलाल को हराया था, वो भी लगातार तीन बार.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

2005 में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. फिर 2005 में उनके करीबी श्रीकृष्ण हुड्डा ने उनके लिए किलोई विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव जीतकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा के सदस्य बन गए थे. इसके बाद 2009 में नई गढ़ी सांपला किलोई सीट बनने के बाद भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से जीते. साल 2014 के चुनाव में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां से जीत दर्ज की थी.

2014 विधानसभा चुनाव का परिणाम
2014 के चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई में 1,90,869 मतदाता थे, जिसमें से 1,40,810 लोगों ने मतदान किया था. गढ़ी सांपला किलोई में कुल 73.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भरोसा दिखाया और उन्‍हें दोबारा विधायक बना दिया. हुड्डा ने इनेलो के सतीश नांदल को हराया था. पूर्व सीएम हुड्डा को 80,693 वोट मिले थे और सतीश नांदल को 33,508 वोट प्राप्त हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर हुड्डा 22,101 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

सतीश नांदल
बीजेपी में शामिल होते हुए सतीश नांदल.

क्या हैं 2019 के समीकरण?
2019 के चुनाव में राजनीतिक विशेषज्ञ यहां से पूर्व सीएम हुड्डा के सामने बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं. हाल ही के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पूर्व सीएम हुड्डा की परेशानी भी बढ़ा रखी हैं. लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस सीट से करीब 47 हजार की लीड लेने में कामयाब हुए थे, लेकिन 2014 के मुकाबले दीपेन्द्र हुड्डा की लीड काफी कम हुई थी. पिछले दो चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जीत का अंतर भी यहां से कम हुआ है. 2009 में हुड्डा 72,100 वोट से जीते थे और 2014 में यह जीत का आंकड़ा घटकर 47,185 रह गया. दोनों ही चुनाव में मुख्य मुकाबला इनेलो पार्टी के साथ रहा और भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा चेहरा उस समय चुनाव मैदान में नहीं था.

मतदान.
कांसेप्ट इमेज.

हुड्डा के सामने इस बार सतीश नांदल भगवा रंग में
वहीं पूर्व सीएम के सामने सतीश नांदल एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. सतीश नांदल इस बार बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. वे हाल ही में इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. 2009 और 2014 में यहां से इनेलो की ओर से लड़ते हुए दोनों ही बार वो हार गए थे. हालांकि इस बार खास बात ये है कि सतीश नांदल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें गैर-जाट वोट मिलने की पूरी उम्मीद है. चूंकि वे खुद भी जाट हैं, इसलिए इस समुदाय का समर्थन भी उन्हें मिलना तय माना जा रहा है.

सतीश नांदल
सतीश नांदल.

मुख्यमंत्री खट्टर का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि इस बार गढ़ी सांपला किलोई सीट के नतीजे दुनिया देखेगी. इस बार यहां के परिणाम चौंकाने वाले होंगे. मुख्यमंत्री खट्टर के इस दावे में लोकसभा चुनाव और मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के कारण मजबूती भी दिखाई दे रही है. लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा की हार ने यहां के समीकरण बदल कर रख दिए हैं.

मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर.

2019 में मतदाता

  • कुल मतदाता- 2,04,796
  • पुरुष- 1,11,650
  • महिला- 93,146
  • ट्रांसजेंडर- 0

2019 विधानसभा चुनाव के बड़े चेहरे

  • कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • बीजेपी- सतीश नांदल
  • इनेलो- कृष्ण कौशिक
  • जजपा- डॉ. संदीप हुड्डा
Intro:Body:

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट: जाटलैंड की ये सीट पूर्व सीएम हुड्डा का किला, क्या इस बार होगी सेंधमारी?



हरियाणा में विधानसभा चुनाव के शंखनाद हो चुका है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को परिणाम आएगा. उससे पहले ईटीवी भारत के इस खास कार्यक्रम 'चौधर की जंग' में हम आपको हर विधानसभा सीट का लेखा जोखा बता रहे हैं. इस बार हम बात करेंगे गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट की.



रोहतक: गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट रोहतक जिले की महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. जाट बहुल इस क्षेत्र को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. गढ़ी सांपला किलोई प्रदेश की हॉट सीट में से एक है और पूरे प्रदेश की निगाहें भी इस सीट पर रहती हैं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से चुनाव लड़ते हैं. 

गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास

रोहतक जिले के अंदर आने वाली ये सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. गढ़ी सांपला वही ऐतिहासिक गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. 2009 से पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किलोई था. लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करके किलोई में मिला दिया गया. इस सीट के नाम में तीन गांवों के नाम शामिल हैं- सांपला कस्बा, गढ़ी गांव और किलोई. पूर्व सीएम हुड्डा का गांव सांघी भी इसी हलके का हिस्सा है. 

गढ़ी सांपला-किलोई को हसनगढ़ और किलोई को मिलाकर बनाया गया था. हरियाणा राज्य बनने के बाद 1967 में यहां पहला चुनाव हुआ. इसमें हसनगढ़ अस्तित्व में आया. इससे पहले इसका नाम सांपला था. इसमें कांग्रेस की टिकट पर सर छोटूराम के भतीजे श्रीचंद विधायक बने. 1968 व 1972 के चुनाव में चौधरी मांडू सिंह विधायक चुने गए. 1977 में जनता पार्टी के संत कुमार ने विशाल हरियाणा पार्टी से चुनाव लड़ रहे महंत श्रयोनाथ को हरा दिया.

किलोई विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो ये भी हरियाणा के पहले चुनाव यानी 1967 में अस्तित्व में आया. इस चुनाव में निर्दलीय महंत श्रेयोनाथ ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रणबीर सिंह हुड्डा को हराया था. वहीं 1968 में हुए मध्यावधि चुनाव में रणबीर सिंह हुड्डा ने श्रेयोनाथ को हराया. 

1972 के विधानसभा चुनाव में रणबीर सिंह हुड्डा के बेटे प्रताप सिंह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे और महंत श्रेयोनाथ से हार गए. 1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के हरिचंद हुड्डा जीते. 1982 में लोकदल के हरिचंद जीते. 1987 के चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा लोकदल के उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए. साल 1991 में कांग्रेस के कृष्णमूर्ति हुड्डा जीते. 1996 में श्रीकृष्ण हुड्डा सोशल एक्शन पार्टी से चुनाव लड़े और जीत गए. साल 2000 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते. 2005 के चुनाव में कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा. 2005 के उपचुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते. इसके बाद 2009 और 2014 में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत दर्ज की.

जाट मतदाताओं का बोलबाला

इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर ज्यादातर जाट समुदाय का व्यक्ति ही विधायक बनता है. 13 में 11 चुनाव में यहां से हुड्डा गौत्र के नेता ही जीते हैं. गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर 2 लाख 4 हजार के करीब मतदाता हैं, जिनमें से करीब 95 हजार जाट मतदाता हैं, जबकि एक लाख सात हजार के करीब गैर जाट मतदाता हैं.

माना जाता है पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़  

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 15 सितंबर 1947 को हुआ था और राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश का संविधान तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्य भी थे. रणबीर हुड्डा दो बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात करें तो वे 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा सांसद रहें. 2004 को छोड़कर उन्होंने बाकी तीनों लोकसभा चुनावों में चौ.देवीलाल को हराया था, वो भी लगातार तीन बार. 

2005 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. फिर 2005 में उनके करीबी श्रीकृष्ण हुड्डा ने उनके लिए किलोई विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उपचुनाव जीतकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा के सदस्य बन गए थे. इसके बाद 2009 में नई गढ़ी सांपला किलोई सीट बनने के बाद भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से जीते. साल 2014 के चुनाव में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां से जीत दर्ज की थी. 

2014 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2014 के चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई में 1,90,869 मतदाता थे जिसमें से 1,40,810 लोगों ने मतदान किया था. गढ़ी सांपला किलोई में कुल 73.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भरोसा दिखाया और उन्‍हें दोबारा विधायक बना दिया. हुड्डा ने इनेलो के सतीश नांदल को हराया था. पूर्व सीएम हुड्डा को 80,693 वोट मिले थे और सतीश नांदल को 33508 वोट प्राप्त हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर हुड्डा 22,101 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

क्या हैं 2019 के समीकरण?

2019 के चुनाव में राजनीतिक विशेषज्ञ यहां से पूर्व सीएम हुड्डा के सामने बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं. हाल ही के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पूर्व सीएम हुड्डा की परेशानी भी बढ़ा रखी हैं. लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस सीट से करीब 47 हजार की लीड लेने में कामयाब हुए थे, लेकिन 2014 के मुकाबले दीपेन्द्र हुड्डा की लीड काफी कम हुई थी. पिछले दो चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जीत का अंतर भी यहां से कम हुआ है. 2009 में हुड्डा 72100 वोट से जीते थे और 2014 में यह जीत का आंकड़ा घटकर 57185 रह गया. दोनों ही चुनाव में मुख्य मुकाबला इनेलो पार्टी के साथ रहा और भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा चेहरा उस समय चुनाव मैदान में नहीं था.

हुड्डा के सामने इस बार सतीश नांदल भगवा रंग में

वहीं पूर्व सीएम के सामने सतीश नांदल एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. सतीश नांदल इस बार बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. वे हाल ही में इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. 2009 और 2014 में यहां से इनेलो की ओर से लड़ते हुए दोनों ही बार वो हार गए थे. हालांकि इस बार खास बात ये है कि सतीश नांदल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें गैर-जाट वोट मिलने की पूरी उम्मीद है. चूंकि वे खुद भी जाट हैं, इसलिए इस समुदाय का समर्थन भी उन्हें मिलना तय माना जा रहा है. 

मुख्यमंत्री खट्टर ने किया है बड़ा एलान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस बार पहले ही कह चुके हैं कि गढ़ी सांपला किलोई सीट के नतीजे दुनिया देखेगी. इस बार यहां के परिणाम चौंकाने वाले होंगे. मुख्यमंत्री खट्टर के इस दावे में लोकसभा चुनाव और मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के कारण मजबूती भी दिखाई दे रही है. लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा की हार ने यहां के समीकरण बदल कर रख दिए हैं.

2019 में मतदाता 

कुल मतदाता- 2,04,796

पुरुष- 1,11,650

महिला- 93,146

ट्रांसजेंडर- 0

2019 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी

कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

बीजेपी- सतीश नांदल

इनेलो- कृष्ण कौशिक

जजपा- डॉ. संदीप हुड्डा

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.