ETV Bharat / city

हमारी सरकार आई तो आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को मिलेगा शहीद का दर्जा: हुड्डा - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन किसानों को शहीद का दर्जा, परिवारों को उचित आर्थिक मदद और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Rohtak
Rohtak
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:41 AM IST

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर मकड़ौली टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों के बीच पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने दोहराया कि वह तन-मन और वचन से किसानों के साथ हैं क्योंकि किसानों की मांगे पूरी तरह जायज है.

हुड्डा ने कहा कि आंदोलन को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं. बावजूद इसके आज भी आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासनात्मक तरीके से चल रहा है. आंदोलनकारी ना झुके हैं, ना ही थके हैं. वो लगातार आंदोलन को विस्तार दे रहे हैं. ये इस आंदोलन की सबसे बड़ी जीत है.

ये भी पढ़े- पोस्ट ग्रेजुएशन वाले छात्रों को डिग्री के साथ निशुल्क मिलेगा पासपोर्ट

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बार-बार किसानों को उकसाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्हें सतर्क रहना है. किसानों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना है, जिससे किसी को आंदोलन पर उंगली उठाने का मौका मिले.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अबतक 300 से ज्यादा किसान आंदोलन के दौरान अपनी शहादत दे चुके हैं. बावजूद इसके सरकार का दिल नहीं पसीजा है. कांग्रेस विधायक दल की तरफ से शहीद किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- आज से मंडियों में सरसों और गेंहू की खरीद, 72 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगी पेमेंट

हुड्डा ने ऐलान किया कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन किसानों को शहीद का दर्जा, परिवारों को उचित आर्थिक मदद और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों की आवाज उठाने से कभी पीछे नहीं हटेगी. विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस की तरफ से किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला विधेयक लाने की कोशिश की गई. लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इस विधेयक को खारिज कर दिया. इससे स्पष्ट हो गया कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की मानसिकता किसान और एमएसपी विरोधी है.

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर मकड़ौली टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों के बीच पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने दोहराया कि वह तन-मन और वचन से किसानों के साथ हैं क्योंकि किसानों की मांगे पूरी तरह जायज है.

हुड्डा ने कहा कि आंदोलन को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं. बावजूद इसके आज भी आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासनात्मक तरीके से चल रहा है. आंदोलनकारी ना झुके हैं, ना ही थके हैं. वो लगातार आंदोलन को विस्तार दे रहे हैं. ये इस आंदोलन की सबसे बड़ी जीत है.

ये भी पढ़े- पोस्ट ग्रेजुएशन वाले छात्रों को डिग्री के साथ निशुल्क मिलेगा पासपोर्ट

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बार-बार किसानों को उकसाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्हें सतर्क रहना है. किसानों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना है, जिससे किसी को आंदोलन पर उंगली उठाने का मौका मिले.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अबतक 300 से ज्यादा किसान आंदोलन के दौरान अपनी शहादत दे चुके हैं. बावजूद इसके सरकार का दिल नहीं पसीजा है. कांग्रेस विधायक दल की तरफ से शहीद किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- आज से मंडियों में सरसों और गेंहू की खरीद, 72 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगी पेमेंट

हुड्डा ने ऐलान किया कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन किसानों को शहीद का दर्जा, परिवारों को उचित आर्थिक मदद और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों की आवाज उठाने से कभी पीछे नहीं हटेगी. विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस की तरफ से किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला विधेयक लाने की कोशिश की गई. लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इस विधेयक को खारिज कर दिया. इससे स्पष्ट हो गया कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की मानसिकता किसान और एमएसपी विरोधी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.