रोहतक: कोरोना संकट पर फतह पाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार रोहतक में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पुलिस प्रशासनिक और डॉक्टर की टीम शामिल रही.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने खानपुर मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री का अचानक गोहाना के खानपुर मेडिकल का दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी देखा जा रहा है. क्योंकि बरोदा विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की मौत के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि लोगों की सहानुभूति लेने के लिए भी मुख्यमंत्री ने दौरा किया है. हालांकि मुख्यमंत्री से बड़ौदा सीट को लेकर सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संकट ने प्रदेश को घेरा जरूर है लेकिन जल्द ही कोरोना से प्रदेश निकलने में सफलता हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों की बैठक ली गई है जिसमें करोना को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी हैं.
कोरोना से मरने वाले लोगों को मुआवजा देने की बात पर कोई खास जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी दावा फिलहाल किसी द्वारा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर भी कहा कि अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की गई है कि किस तरह से पढ़ाई को सुचारू किया जा सके और इसके लिए योजना भी तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें- NHM कर्मियों के लिए लागू होगा मिनिमम परफॉर्मेंस बेंचमार्क, काम की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर