ETV Bharat / city

आर्मी जवान के बैंक अकाउंट से 66 हजार रुपए निकालने वाला आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार - cyber fraud in rohtak

हरियाणा के रोहतक जिले में सेना के एक जवान के खाते से पैसे निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित जवान के खाते से यूपीआई के जरिये तीन बार में 66 हजार से ज्यादा निकाल लिये थे. झारखंड़ का जामताड़ा इस समय साइबर ठगी के लिए कुख्यात है.

army jawan Cheated in Rohtak
army jawan Cheated in Rohtak
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:50 PM IST

रोहतक: आईएमटी पुलिस स्टेशन की साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने सेना के जवान के बैंक अकाउंट से 66 हजार रूपए की ठगी के मुख्य आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करके 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रोहतक के भालौठ गांव का पवन भारतीय सेना में कार्यरत है. उसका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है.

25 दिसंबर 2021 को पवन के बैंक अकाउंट से 3 बार में कुल 66 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई. इस संबंध में आईएमटी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच पुलिस स्टेशन के साइबर हेल्प डेस्क की टीम को साैंपी गई. एसएचओ कैलाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए झारखंड के जामताड़ा जिला के गांव रिन्गो छिन्गो से मुख्य आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश के जरिए राहदारी रिमांड पर लेकर गिरफ्तार कर रोहतक लाया गया. रोहतक अदालत में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर उसे लिया गया. एसएचओ ने बताया कि आरोपी रामकिशन साइबर अपराधी है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. रामकिशन ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर ठगी की वारदातो को अंजाम दिया है. वारदात मे शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध करने वालों का गढ़ बना हुआ है.

रोहतक: आईएमटी पुलिस स्टेशन की साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने सेना के जवान के बैंक अकाउंट से 66 हजार रूपए की ठगी के मुख्य आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करके 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रोहतक के भालौठ गांव का पवन भारतीय सेना में कार्यरत है. उसका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है.

25 दिसंबर 2021 को पवन के बैंक अकाउंट से 3 बार में कुल 66 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई. इस संबंध में आईएमटी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच पुलिस स्टेशन के साइबर हेल्प डेस्क की टीम को साैंपी गई. एसएचओ कैलाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए झारखंड के जामताड़ा जिला के गांव रिन्गो छिन्गो से मुख्य आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश के जरिए राहदारी रिमांड पर लेकर गिरफ्तार कर रोहतक लाया गया. रोहतक अदालत में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर उसे लिया गया. एसएचओ ने बताया कि आरोपी रामकिशन साइबर अपराधी है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. रामकिशन ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर ठगी की वारदातो को अंजाम दिया है. वारदात मे शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध करने वालों का गढ़ बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.