रोहतक: आईएमटी पुलिस स्टेशन की साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने सेना के जवान के बैंक अकाउंट से 66 हजार रूपए की ठगी के मुख्य आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करके 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रोहतक के भालौठ गांव का पवन भारतीय सेना में कार्यरत है. उसका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है.
25 दिसंबर 2021 को पवन के बैंक अकाउंट से 3 बार में कुल 66 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई. इस संबंध में आईएमटी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच पुलिस स्टेशन के साइबर हेल्प डेस्क की टीम को साैंपी गई. एसएचओ कैलाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए झारखंड के जामताड़ा जिला के गांव रिन्गो छिन्गो से मुख्य आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश के जरिए राहदारी रिमांड पर लेकर गिरफ्तार कर रोहतक लाया गया. रोहतक अदालत में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर उसे लिया गया. एसएचओ ने बताया कि आरोपी रामकिशन साइबर अपराधी है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. रामकिशन ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर ठगी की वारदातो को अंजाम दिया है. वारदात मे शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध करने वालों का गढ़ बना हुआ है.