ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल के खिलाफ थाने में दी गई FIR दर्ज करने की शिकायत, जानिए क्या है मामला - rohtak latest news

आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी है. शनिवार को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचकर सांसद अरविंद शर्मा का आरोपों के आधार पर नवीन जयहिंद ने ये शिकायत दी.

aam admi party leader navin jaihind
aam admi party leader navin jaihind
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:31 PM IST

रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद (navin jaihind) ने शनिवार को रोहतक सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पहंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक में ही प्रेस कांफ्रेंस करके मुख्यमंत्री पर कई तरह के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जयहिंद ने कई दिन पहले ही इस बारे में ऐलान कर दिया था.

नवीन जयहिंद ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रदेश में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था. यही नहीं मुख्यमंत्री पर भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार से संबंधित कागजात और सबूतों को उन्होंने नष्ट कर दिया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर यह सभी आरोप उन पर सिद्ध होते हैं जो सरकार के ही सांसद ने लगाए हैं तो उनको गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

सीएम मनोहर लाल के खिलाफ थाने में दी गई FIR दर्ज करने की शिकायत, जानिए क्या है मामला

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि इन आरोपों को देखते हुए जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 125 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर लगे सभी आरोपों में सांसद अरविंद शर्मा को अपना गवाह बनाया है. इस दौरान नवीन जयहिंद ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पार्टियों को अपने विधायकों पर ही विश्वास नहीं है तो जनता का क्या भला करेंगे. विधायकों को भेड़-बकरियों की तरह होटलों में रखा गया.

नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में चुनाव आयोग मूक दर्शक बना रहा. राज्यसभा चुनाव से जीतने वाला उम्मीदवार कम खुश है जबकि वोट डालने वाले उम्मीदवार ज्यादा खुश हैं. क्योंकि ये राज्यसभा चुनाव 100 करोड़ रुपए की डील है. जिससे वोट डालने वाले सारे विधायक मालामाल बन गए हैं.

रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद (navin jaihind) ने शनिवार को रोहतक सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पहंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक में ही प्रेस कांफ्रेंस करके मुख्यमंत्री पर कई तरह के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जयहिंद ने कई दिन पहले ही इस बारे में ऐलान कर दिया था.

नवीन जयहिंद ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रदेश में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था. यही नहीं मुख्यमंत्री पर भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार से संबंधित कागजात और सबूतों को उन्होंने नष्ट कर दिया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर यह सभी आरोप उन पर सिद्ध होते हैं जो सरकार के ही सांसद ने लगाए हैं तो उनको गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

सीएम मनोहर लाल के खिलाफ थाने में दी गई FIR दर्ज करने की शिकायत, जानिए क्या है मामला

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि इन आरोपों को देखते हुए जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 125 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर लगे सभी आरोपों में सांसद अरविंद शर्मा को अपना गवाह बनाया है. इस दौरान नवीन जयहिंद ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पार्टियों को अपने विधायकों पर ही विश्वास नहीं है तो जनता का क्या भला करेंगे. विधायकों को भेड़-बकरियों की तरह होटलों में रखा गया.

नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में चुनाव आयोग मूक दर्शक बना रहा. राज्यसभा चुनाव से जीतने वाला उम्मीदवार कम खुश है जबकि वोट डालने वाले उम्मीदवार ज्यादा खुश हैं. क्योंकि ये राज्यसभा चुनाव 100 करोड़ रुपए की डील है. जिससे वोट डालने वाले सारे विधायक मालामाल बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.