रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने कंसाला गांव के सोनू की हत्या में साढे़ 9 महीने से फरार चल रहे 2 मोस्ट वांटेड आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार (Murder accused Arrested in Rohtak) कर लिया. इन आरोपियों पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.
9 अगस्त 2021 को कंसाला गांव रोहतक में अंधाधुंध फायरिंग में सोनू नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. जांच में सामने आया था कि कंसाला गांव का सुनील उर्फ लाला प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. घटना वाले दिन वह अपने साथी कैलाश के साथ कार में सवार होकर किसी निजी कार्य से नजफगढ़ गया था. उसी रात करीब 11 बजे वह वापस कंसाला स्थित शराब के ठेके के पास पहुंचा. लाला ने कार रोककर शराब के ठेके के साथ स्थित दुकान से नमकीन व पानी की बोतल ली. यह समान लेते समय ठेके में मौजूद युवक से उसकी बहस हो गई.
लाला ने मोबाइल फोन पर कॉल कर अपने ताऊ के बेटे सोनू को मौके पर बुला लिया. सोनू और सोनू के ताऊ का का बेटा कुलदीप कार में सवार होकर वहां पहुंच गए. ठेके पर मौजूद युवक ने ठेके के मालिक को मोबाइल फोन पर इस बारे में सूचित कर दिया. ठेकेदार निरंजन उर्फ नेनू के साथ आनंद, जोगेंद्र, भोलू, नेनू का भतीजा सुनील और अन्य युवक हथियार सहित वहां पहुंच गए. फिर उन्होंने सुनील उर्फ लाला, सोनू व कुलदीप के साथ मारपीट कर अंधाधंध फायरिंग कर दी. सुनील उर्फ लाला, सोनू व कुलदीप को गोलियां लगी.
गोली लगने और मारपीट से सुनील उर्फ लाला ने बचने के लिए शोर मचाया. जिससे आसपास के लोग घटनास्थल पर आ गए. भीड़ देखकर वे सभी कार में सवार होकर फरार हो गए. इसके बाद गंभीर हालत में सुनील उर्फ लाला, सोनू और कुलदीप को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया. लेकिन सोनू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने सुनील उर्फ लालू की शिकायत पर इस संबंध में हत्या समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.
अपराध जांच शाखा प्रथम के प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने अब इस हत्याकांड में फरार चल रहे बहादुरगढ़ के मनीष और रिटौली के सिवेंद्र को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों पर इनाम घोषित कर रखा था. हत्याकांड के बाकी आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.