पानीपत: सराहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुठर गांव में बुधवार को शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करने वाले युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. वहीं ठेके में रखा कैश भी सुरक्षित पाया गया. इसराना थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सेल्समैन मूल रूप से यूपी के हरदोई के गांव नल्हार का रहने वाला था. 20 वर्षीय गोपाल पिछले कुछ दिनों से ही गांव पुठर मंडी रोड स्थित राजू कादयान के शराब के ठेके पर बतौर सेल्समैन का कार्य कर रहा था.
गोपाल गांव में ही किराए का कमरा लेकर रहता था. जब कुछ लोग शराब के ठेके पर बुधवार रात शराब लेने के लिए पहुंचे तो सेल्समैन को नहीं पाया और जब कुछ ही दूरी पर देखा तो सेल्समैन का शव खून से लथपथ हालत में ठेके से कुछ ही दूर पड़ा था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम:थाने में पुलिस की मौजूदगी में दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. हत्या क्यों और किन कारणों को देखते हुए की गई अभी तक पुलिस इसका सुराग नहीं लगा पाई है.