पानीपत: सीआईए-2 की टीम ने चार महीने पुराने एक चोरी के मामले को सुलझाते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपनी पहचान राहुल उर्फ कालू पुत्र रमेश वासी आठ मरला कालोनी पानीपत, संतोषराम पुत्र चन्द्रदीप वासी मोहदीलगर समस्तीपुर बिहार और सोनू पुत्र अनिल वासी बकरीकोल जिला पूर्णिया बिहार बताई है.
आरोपियों ने बीती 8 सितंबर 2020 की रात को शिकायतकर्ता बिजेन्द्र निवासी इन्द्रा विहार कॉलोनी के घर से मोबाइल व रुपये चोरी किये थे. जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना किला पानीपत में केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: अंबाला में नए बने मकान का लेंटर गिरा, 1 मजदूर की मौत और 2 घायल
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामस्वरुप चौक माडल टाऊन पानीपत से आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी शुदा रुपये बरामद किये हैं. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.