पानीपत: समालखा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बीती रात सामने आया है. देर रात करीब 10:30 बजे समालखा पुल के सामने दारू के ठेके के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई. गोली जमीन पर लगकर पास में खड़े हुए फास्ट फूड के रेहड़ी मालिक के पैर में जा लगी. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
गोली लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. आसपास के लोगों ने पीड़ित मोहित को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया जहां गंभीर अवस्था के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. पुलिस को बयान में बताया कि वो पंचवटी में किराए के मकान में रहता है. मोहित एक निजी कंपनी में काम करता था. वहां से उसका काम छूट जाने पर चार दिन पहले ही पीड़ित ने अपने दोस्तों के साथ फास्ट फूड की रेहड़ी लगाई थी. उसका किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं हुआ.
जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेहड़ी चालक सोनीपत के बली कुतुबपुर गांव का रहने वाला है. समालखा में किराए के मकान में रहता है. पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. गोली चलाने वालों का अभी तक कोई पता नहीं है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: मुंडनवास गांव में युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार