ETV Bharat / city

पानीपत एसपी ने सही जांच करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, 13 को दी पनिशमेंट - Panipat policemen honored

पानीपत में 10 पुलिसकर्मियों को SP ने सम्मानित कियाहै. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Panipat SP Shashank Kumar Shavon) ने आपराधिक केसों की जांच और विवरण सही दर्ज पाए जाने पर इन पुलिसकर्मियों को 200-200 कैश देकर सम्मानित किया है.

Panipat policemen honored
SP ने सही जांच करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:56 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के 10 पुलिसकर्मियों को आपराधिक केसों कर सही तरीके से जांच करने पर सम्मानित किया गया (Panipat policemen honored) है. स्क्रूटनी शाखा ने अपनी जांच में बताया था कि इन्होंने असाधारण रूप से अच्छा कार्य किया. इसके अलावा ड्राफ्ट चालान के मामले में विवरण सही ढंग से दर्ज किया. एसपी शशांक कुमार सावन ने इन 10 पुलिसकर्मियों के काम की सराहना करते हुए सभी को 200-200 रुपए का कैश रिवार्ड दिया. सम्मानित पुलिस कर्मियों में 1 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है.

इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान: तहसील कैंप थाना से PSI, पुराना औद्योगिक थाना से PSI, चांदनीबाग थाना से PSI, सेक्टर 29 औद्योगिक थाना से SI, तहसील कैंप से ASI, सीआइए-थ्री से HC, तहसील कैंप से ASI, सिटी थाना से HC, मॉडल टाउन थाना से महिला LHC और इसराना थाना से HC को 200-200 रुपए का कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया है.

लापरवाही बरतने वाले 13 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई: एसपी ने जिले के कई थानों के 13 जांच अधिकारियों को ड्रील पनिशमेंट दी है. एसपी ने आदेश जारी करते हुए इन सभी 13 पुलिसकर्मियों को 13 जुलाई से 17 जुलाई तक ड्रील की सजा दी है. सजायाफ्ता इन पुलिसकर्मियों में 3 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. इन सभी की ड्रील करने और करवाने में भी डीएसपी स्तर से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई (sp punished 13 policemen in panipat) है.

एसपी ने आदेशों में साफतौर पर लिखा है कि आदेश का पालन नहीं किया गया या कोताही बरती गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. दरअसल, कोर्ट में चालान पेश करने से पहले एसपी द्वारा व्यवस्था की गई है कि सभी तथ्य सही है या नहीं, किसी भी वीक प्वाइंट से आरोपियों को कोई राहत न मिले, इसलिए फाइल की जांच स्क्रूटनी सेल में की जाएगी. स्कूटनी सेल की जांच में इन 13 जांच अधिकारियों की फाइलों में अनेकों खामियां पाई गई हैं.

इन 13 को दी गई पनिशमेंट: सेक्टर 29 थाना से SI, किला थाना से महिला HC, किला थाना से HC, सदर थाना से HC, समालखा थाना से HC, पुराना औद्योगिक थाना से ASI, एएनसी सेल से HC, इसराना थाना से SI, इसराना थाना से HC, सिटी थाना से महिला SI, सीआईए-वन से दो ASI और पुराना औद्योगिक थाना से महिला ASI के काम में लापरवाही पाई (sp punished policemen in panipat) गई है.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के 10 पुलिसकर्मियों को आपराधिक केसों कर सही तरीके से जांच करने पर सम्मानित किया गया (Panipat policemen honored) है. स्क्रूटनी शाखा ने अपनी जांच में बताया था कि इन्होंने असाधारण रूप से अच्छा कार्य किया. इसके अलावा ड्राफ्ट चालान के मामले में विवरण सही ढंग से दर्ज किया. एसपी शशांक कुमार सावन ने इन 10 पुलिसकर्मियों के काम की सराहना करते हुए सभी को 200-200 रुपए का कैश रिवार्ड दिया. सम्मानित पुलिस कर्मियों में 1 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है.

इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान: तहसील कैंप थाना से PSI, पुराना औद्योगिक थाना से PSI, चांदनीबाग थाना से PSI, सेक्टर 29 औद्योगिक थाना से SI, तहसील कैंप से ASI, सीआइए-थ्री से HC, तहसील कैंप से ASI, सिटी थाना से HC, मॉडल टाउन थाना से महिला LHC और इसराना थाना से HC को 200-200 रुपए का कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया है.

लापरवाही बरतने वाले 13 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई: एसपी ने जिले के कई थानों के 13 जांच अधिकारियों को ड्रील पनिशमेंट दी है. एसपी ने आदेश जारी करते हुए इन सभी 13 पुलिसकर्मियों को 13 जुलाई से 17 जुलाई तक ड्रील की सजा दी है. सजायाफ्ता इन पुलिसकर्मियों में 3 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. इन सभी की ड्रील करने और करवाने में भी डीएसपी स्तर से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई (sp punished 13 policemen in panipat) है.

एसपी ने आदेशों में साफतौर पर लिखा है कि आदेश का पालन नहीं किया गया या कोताही बरती गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. दरअसल, कोर्ट में चालान पेश करने से पहले एसपी द्वारा व्यवस्था की गई है कि सभी तथ्य सही है या नहीं, किसी भी वीक प्वाइंट से आरोपियों को कोई राहत न मिले, इसलिए फाइल की जांच स्क्रूटनी सेल में की जाएगी. स्कूटनी सेल की जांच में इन 13 जांच अधिकारियों की फाइलों में अनेकों खामियां पाई गई हैं.

इन 13 को दी गई पनिशमेंट: सेक्टर 29 थाना से SI, किला थाना से महिला HC, किला थाना से HC, सदर थाना से HC, समालखा थाना से HC, पुराना औद्योगिक थाना से ASI, एएनसी सेल से HC, इसराना थाना से SI, इसराना थाना से HC, सिटी थाना से महिला SI, सीआईए-वन से दो ASI और पुराना औद्योगिक थाना से महिला ASI के काम में लापरवाही पाई (sp punished policemen in panipat) गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.