सोनीपत: सोनीपत के गोहाना में एक टीचर की हत्या का मामला सामने आया (Teacher murder in Gohana) है. टीचर की लाश ठसका रेलवे अंडर ब्रिज के पास से बरामद हुई है. मृतक की पहचान उमेश के रूप में हुई है. उमेश का शव जहां से बरामद हुआ है वहां आस पास रहने वाले लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हॉस्पिटल भिजवा दिया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
जानकारी के मताबिक उमेश कुमार मदीना गांव के डीवीएम स्कूल में टीचर हैं. छुट्टी होने के बाद वह रोहतक बच्चों को कोचिंग देने गया हुआ था. वापस लौटते समय उसकी हत्या कर दी (Teacher Murder In Gohana) गई. मृतक उमेश की स्कूटी मोबाइल और जेब में रखा पर्स गायब है. ये सभी सामान हमलावर अपने साथ ले गए हैं. मृतक उमेश के परिजन जयदीप ने बताया उमेश उनका रिश्तेदार है. उन्हें इस बात का पता तब चला जब पुलिस का उनके पास फोन आया. दरअसल शनिवार रात उमेश के घर आने में देरी हो रही थी. इसकी वजह उसकी पत्नी उन्हें बार बार फोन कर रही थी लेकिन उसका फोन किसी ने नहीं उठाया. इसके बाद उमेश की पत्नी ने इस बात की सूचना हम लोगों को दी.
सुबह पुलिस द्वारा हमें सूचना मिलती है कि उमेश का शव रेलवे अंडर ब्रिज के पास पड़ा है (Dead Body Found Railway Under Bridge) हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि उमेश के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी हुई थी. इसके अलावा चेहरे पर भी चोट के निशान थे. उन्होंने कहा कि उमेश की पत्नी ने इस बात की शिकायत पुलिस को दे दी है.
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस को देर रात ठसका रोड पर रहने वाले व्यक्तियों का फोन आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. लोगों की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे जिसमें एक व्यक्ति जिसके सिर और चेहरे में चोट लगी हुई थी. हमने आस पास पहचान करने के लिए फोटो डाली तो उसकी पहचान महमूदपुर के रहने वाले उमेश कुमार के रूप में हुई. घर लौटते वक्त यह घटना उसके साथ घटी है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.