ETV Bharat / city

पानीपत में नहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट का डर, लोग जमकर उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां - panipat traffic police

सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर इसे कड़ा बना दिया है ताकि जनता यातायात नियमों का पालन करें, लेकिन फिर भी लोग यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. जिसका एक उदाहारण पानीपत में देखने को मिला.

पानीपत में नहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट का डर
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:13 PM IST

पानीपत: एक तरफ जहां नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पूरे देश में सख्ती बरती जा रही है. वहीं पनीपत में युवक सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल छात्र संघ के चुनाव के बाद सड़कों पर उतरे नौजवानों ने ट्रैफिक रूल्स की जमकर अवहेलना की. ये युवक बिना किसी के परवाह किए सड़कों पर घूमते रहे. बाइक पर सवार युवक बिना हेलमेट की बाइक दौड़ाते नजर आए. इन युवकों के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई.

इनको रोकने के लिए जब पुलिस आगे आई तो इन्होंने उन पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई कर दी. जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया. दूर-दूर तक मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर पर सिर्फ युवक ही नजर आ रहे थे. वहीं इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

पानीपत में नहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट का डर, देखें वीडियो

देखिए नए नियमों के बाद कितना बढ़ा जुर्माना ?

धारा जुर्म पुराना जुर्माना नया जुर्माना
177 सामान्य चालान 100 500
181 बिना लाइसेंस ड्राइविंग 500 5000
182 अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग 500 10,000
183 तय सीमा से अदिक रफ्तार 400 1000
184 खतरनाक ड्राइविंग 1000 5000
185 नशे में ड्राइविंग 2000 10,000
194-बी सीट बेल्ट 100 1000
194-सी दुपहिया में ओवरलोडिंग 100 3000
194-डी बिना हेल्मेट 100 1000

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने बाद से यातायात नियमों के उल्लंघन पर देश के तमाम शहरों में पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. जो लोगों की जेब पर काफी भारी पड़ रहा है. लेकिन पानीपत में यातायात नियमों की सरेआम अनदेखी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है.

पानीपत: एक तरफ जहां नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पूरे देश में सख्ती बरती जा रही है. वहीं पनीपत में युवक सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल छात्र संघ के चुनाव के बाद सड़कों पर उतरे नौजवानों ने ट्रैफिक रूल्स की जमकर अवहेलना की. ये युवक बिना किसी के परवाह किए सड़कों पर घूमते रहे. बाइक पर सवार युवक बिना हेलमेट की बाइक दौड़ाते नजर आए. इन युवकों के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई.

इनको रोकने के लिए जब पुलिस आगे आई तो इन्होंने उन पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई कर दी. जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया. दूर-दूर तक मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर पर सिर्फ युवक ही नजर आ रहे थे. वहीं इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

पानीपत में नहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट का डर, देखें वीडियो

देखिए नए नियमों के बाद कितना बढ़ा जुर्माना ?

धारा जुर्म पुराना जुर्माना नया जुर्माना
177 सामान्य चालान 100 500
181 बिना लाइसेंस ड्राइविंग 500 5000
182 अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग 500 10,000
183 तय सीमा से अदिक रफ्तार 400 1000
184 खतरनाक ड्राइविंग 1000 5000
185 नशे में ड्राइविंग 2000 10,000
194-बी सीट बेल्ट 100 1000
194-सी दुपहिया में ओवरलोडिंग 100 3000
194-डी बिना हेल्मेट 100 1000

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने बाद से यातायात नियमों के उल्लंघन पर देश के तमाम शहरों में पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. जो लोगों की जेब पर काफी भारी पड़ रहा है. लेकिन पानीपत में यातायात नियमों की सरेआम अनदेखी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है.

Intro:एंकर - शहर में आज उस वक्त लोगो की साँसे थम गई,,जब जी टी रोड़ पर हाथ मे डंडे ओर लोहे की रॉड लेकर युवक से।सड़कों पर उतरे, आते जाते लोग डर के मारे कुछ बोल ही नही पा रहे थे,राहगीर यही सोच रहे थे कि दो गुटों में कोई झगड़ा न हो गया हो,,,,,,,सुनाई दे रही ये आवाजे किसी युद्ध मे चल रही गोलियों की नही,,बल्कि छात्र संघ के चुनाव के बाद सड़को पर उतरे उन नोजवानो के वाहनों की है,,जो सरेआम अपनी गुंडई दिखा रहे है,,,एक तरफ जहा मोटर वाहन एक्ट के तहत पूरे भारत मे सख्ताई बरती जा रही है,,और दिन पे दिन चालान काटे जा रहे है,,बावजूद इसके पानीपत की सड़कों पर आज एक नेता के आगे पीछे एक एक बाइको पर चार चार युवक सवार थे,,,तस्वीरों में दिखाई दे रहे इन साहबजादों के सिर पर न तो हेलमेट और न ही ट्रैफिक रूल का डर है,,,जीटी रोड की सड़कों का तो कुछ देर के लिए नज़ारा ही बदल गया,,,बीच मे गाड़ी में सवार नेता जी हाथ हिला रहे है,,और उनके आगे पीछे ये युवक वाहनों पर सवार हो हवा मे डंडे लहरा रहे है,,,आलम ये हो गया कि इन मनचलों  के आगे तो पुलिस भी बेबस नज़र आई,,,इनको रोकने के लिए जब पुलिस आगे आयी,,तो इन्होंने उन पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई कर दी,,जिसके बाद सड़को पर जाम लग गया,,,दूर दूर तक मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्टर पर सिर्फ ये युवक ही नज़र आ रहे है,,,जिन्हें किसी का भी डर नही है,,,
सरेआम गुंडई दिखाते हुए इन युवकों को देखकर  सवाल यही उठता है कि क्या सरकार द्वारा बनाये गए सभी नियम सिर्फ आम पब्लिक के लिए ही लागू होते है,,,इनको रोकने के लिए क्या कोई नियम नही बनाये जाते,,,वैसे पुलिस प्रसाशन द्वारा शहर में जगह जगह चालान काटने में व्यस्त है इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है Body:एंकर - शहर में आज उस वक्त लोगो की साँसे थम गई,,जब जी टी रोड़ पर हाथ मे डंडे ओर लोहे की रॉड लेकर युवक से।सड़कों पर उतरे, आते जाते लोग डर के मारे कुछ बोल ही नही पा रहे थे,राहगीर यही सोच रहे थे कि दो गुटों में कोई झगड़ा न हो गया हो,,,,,,,सुनाई दे रही ये आवाजे किसी युद्ध मे चल रही गोलियों की नही,,बल्कि छात्र संघ के चुनाव के बाद सड़को पर उतरे उन नोजवानो के वाहनों की है,,जो सरेआम अपनी गुंडई दिखा रहे है,,,एक तरफ जहा मोटर वाहन एक्ट के तहत पूरे भारत मे सख्ताई बरती जा रही है,,और दिन पे दिन चालान काटे जा रहे है,,बावजूद इसके पानीपत की सड़कों पर आज एक नेता के आगे पीछे एक एक बाइको पर चार चार युवक सवार थे,,,तस्वीरों में दिखाई दे रहे इन साहबजादों के सिर पर न तो हेलमेट और न ही ट्रैफिक रूल का डर है,,,जीटी रोड की सड़कों का तो कुछ देर के लिए नज़ारा ही बदल गया,,,बीच मे गाड़ी में सवार नेता जी हाथ हिला रहे है,,और उनके आगे पीछे ये युवक वाहनों पर सवार हो हवा मे डंडे लहरा रहे है,,,आलम ये हो गया कि इन मनचलों  के आगे तो पुलिस भी बेबस नज़र आई,,,इनको रोकने के लिए जब पुलिस आगे आयी,,तो इन्होंने उन पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई कर दी,,जिसके बाद सड़को पर जाम लग गया,,,दूर दूर तक मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्टर पर सिर्फ ये युवक ही नज़र आ रहे है,,,जिन्हें किसी का भी डर नही है,,,
सरेआम गुंडई दिखाते हुए इन युवकों को देखकर  सवाल यही उठता है कि क्या सरकार द्वारा बनाये गए सभी नियम सिर्फ आम पब्लिक के लिए ही लागू होते है,,,इनको रोकने के लिए क्या कोई नियम नही बनाये जाते,,,वैसे पुलिस प्रसाशन द्वारा शहर में जगह जगह चालान काटने में व्यस्त है इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है Conclusion:एंकर - शहर में आज उस वक्त लोगो की साँसे थम गई,,जब जी टी रोड़ पर हाथ मे डंडे ओर लोहे की रॉड लेकर युवक से।सड़कों पर उतरे, आते जाते लोग डर के मारे कुछ बोल ही नही पा रहे थे,राहगीर यही सोच रहे थे कि दो गुटों में कोई झगड़ा न हो गया हो,,,,,,,सुनाई दे रही ये आवाजे किसी युद्ध मे चल रही गोलियों की नही,,बल्कि छात्र संघ के चुनाव के बाद सड़को पर उतरे उन नोजवानो के वाहनों की है,,जो सरेआम अपनी गुंडई दिखा रहे है,,,एक तरफ जहा मोटर वाहन एक्ट के तहत पूरे भारत मे सख्ताई बरती जा रही है,,और दिन पे दिन चालान काटे जा रहे है,,बावजूद इसके पानीपत की सड़कों पर आज एक नेता के आगे पीछे एक एक बाइको पर चार चार युवक सवार थे,,,तस्वीरों में दिखाई दे रहे इन साहबजादों के सिर पर न तो हेलमेट और न ही ट्रैफिक रूल का डर है,,,जीटी रोड की सड़कों का तो कुछ देर के लिए नज़ारा ही बदल गया,,,बीच मे गाड़ी में सवार नेता जी हाथ हिला रहे है,,और उनके आगे पीछे ये युवक वाहनों पर सवार हो हवा मे डंडे लहरा रहे है,,,आलम ये हो गया कि इन मनचलों  के आगे तो पुलिस भी बेबस नज़र आई,,,इनको रोकने के लिए जब पुलिस आगे आयी,,तो इन्होंने उन पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई कर दी,,जिसके बाद सड़को पर जाम लग गया,,,दूर दूर तक मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्टर पर सिर्फ ये युवक ही नज़र आ रहे है,,,जिन्हें किसी का भी डर नही है,,,
सरेआम गुंडई दिखाते हुए इन युवकों को देखकर  सवाल यही उठता है कि क्या सरकार द्वारा बनाये गए सभी नियम सिर्फ आम पब्लिक के लिए ही लागू होते है,,,इनको रोकने के लिए क्या कोई नियम नही बनाये जाते,,,वैसे पुलिस प्रसाशन द्वारा शहर में जगह जगह चालान काटने में व्यस्त है इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.