ETV Bharat / city

हरियाणा रोडवेज में पानीपत डिपो इनकम में रहा सबसे टॉप, प्रतिमाह इतनी हुई आय

चंडीगढ़ और दिल्ली डिपो को छोड़कर इनकम के मामले में हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के जिला पानीपत डिपो (Panipat depot got first place) ने प्रथम स्थान हासिल किया है. बता दें, डिपो की रोजाना आय 16 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपए तक बढ़ चुकी है, जो पहले 4 लाख रुपये तक हुआ करती (Income Of Panipat Depot) थी. पढ़ें पूरी खबर...

Panipat depot got first place
हरियाणा रोडवेज में पानीपत डिपो इनकम में रहा सबसे टॉप
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:49 AM IST

पानीपत: जिला पानीपत डिपो ने हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो को पछाड़कर प्रथम स्थान आय के मामले में हासिल किया है. रिकॉर्ड के मुताबिक पानीपत डिपो में रोजाना 17 लाख रुपये की कमाई हो रही (Panipat depot got first place) है. 6 माह पहले के आंकड़े उठाकर देखें तो इस डिपो की आय 4 लाख रुपये प्रति माह थी लेकिन अब इसकी आय 16 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपए तक बढ़ चुकी (Income Of Panipat Depot) है. पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि वह जनवरी माह में तबादला कर पानीपत आए थे और जब यहां उन्होंने कार्यभार संभाला था तो डिपो की इनकम प्रतिदिन 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए थी और कर्मचारी अधिकारी भी लापरवाह थे.

उन्होंने कार्यभार संभालते ही डिपो में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया. उसके बाद 15 से 16 घंटे ड्यूटी करते हुए पानीपत को नंबर वन पर लाए है. आज उनके पानीपत डिपो की 200 के करीब बस रोजाना लगभग 36 हजार किलोमीटर का सफर तय करती है और 40 रुपए प्रति किलोमीटर उनकी इनकम हो रही है. कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि अवैध रूप से चलने वाली बसें भी उनकी आमदन पर एक बड़ा प्रभाव डाल रही थी. उन्होंने अपनी टीम के साथ पहले इन अवैध रूप से चलने वाली बसों पर नकेल कसी और ड्राइवर कंडक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए महीने में बेस्ट ड्राइवर और कंडक्टर का अवार्ड देना शुरू किया.

परिणाम यह निकला कि हर कोई इस अवार्ड को लेने के लिए अपना कार्य सही ढंग से करने लगा और डिपो को इसका लाभ मिलना शुरू हुआ. कुलदीप जांगड़ा ने डिपो का इनकम में प्रथम आने का श्रेय अपने डिपो के हर कर्मचारी और अधिकारी को दिया है. आपको बता दें की कुछ समय पहले कुलदीप जांगड़ा ने ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में चल रहे बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए 15 से 20 लोगों को सस्पेंड किया था जीएम द्वारा की बड़ी कार्रवाई और सख्त रवैए से कर्मचारियों में सुधार हुआ है.

पानीपत: जिला पानीपत डिपो ने हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो को पछाड़कर प्रथम स्थान आय के मामले में हासिल किया है. रिकॉर्ड के मुताबिक पानीपत डिपो में रोजाना 17 लाख रुपये की कमाई हो रही (Panipat depot got first place) है. 6 माह पहले के आंकड़े उठाकर देखें तो इस डिपो की आय 4 लाख रुपये प्रति माह थी लेकिन अब इसकी आय 16 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपए तक बढ़ चुकी (Income Of Panipat Depot) है. पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि वह जनवरी माह में तबादला कर पानीपत आए थे और जब यहां उन्होंने कार्यभार संभाला था तो डिपो की इनकम प्रतिदिन 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए थी और कर्मचारी अधिकारी भी लापरवाह थे.

उन्होंने कार्यभार संभालते ही डिपो में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया. उसके बाद 15 से 16 घंटे ड्यूटी करते हुए पानीपत को नंबर वन पर लाए है. आज उनके पानीपत डिपो की 200 के करीब बस रोजाना लगभग 36 हजार किलोमीटर का सफर तय करती है और 40 रुपए प्रति किलोमीटर उनकी इनकम हो रही है. कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि अवैध रूप से चलने वाली बसें भी उनकी आमदन पर एक बड़ा प्रभाव डाल रही थी. उन्होंने अपनी टीम के साथ पहले इन अवैध रूप से चलने वाली बसों पर नकेल कसी और ड्राइवर कंडक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए महीने में बेस्ट ड्राइवर और कंडक्टर का अवार्ड देना शुरू किया.

परिणाम यह निकला कि हर कोई इस अवार्ड को लेने के लिए अपना कार्य सही ढंग से करने लगा और डिपो को इसका लाभ मिलना शुरू हुआ. कुलदीप जांगड़ा ने डिपो का इनकम में प्रथम आने का श्रेय अपने डिपो के हर कर्मचारी और अधिकारी को दिया है. आपको बता दें की कुछ समय पहले कुलदीप जांगड़ा ने ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में चल रहे बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए 15 से 20 लोगों को सस्पेंड किया था जीएम द्वारा की बड़ी कार्रवाई और सख्त रवैए से कर्मचारियों में सुधार हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.