ETV Bharat / city

पानीपत जेल में कैदी की मौत, लड़की को तेजाब डालकर जलाने का था दोषी - पानीपत जेल कैदी की मौत

पुलिस का कहना है कि कृष्ण बीमार चल रहा था और आज सुबह अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों को नकारा है. वहीं मृतक कैदी के परिवार की मांग है कि इस मामले की जांच गहनता से हो और जो भी दोषी हो उसको सजा मिले.

panipat jail prisoner died
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:01 PM IST

पानीपत: पानीपत की जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक कैदी एक लड़की को तेजाब डालकर मारने के मामले में जेल में बंद था. जेल में बंद कैदी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है और साथ ही लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. मृतक के परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही कृष्ण (23) की जान गई है.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कृष्ण बीमार चल रहा था और आज सुबह अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों को नकारा है. वहीं मृतक कैदी के परिवार की मांग है कि इस मामले की जांच गहनता से हो और जो भी दोषी हो उसको सजा मिले.

ये भी पढ़ें: फोटोग्राफर की मौत का मामला, शादी समारोह में गोली चलाने का वीडियो आया सामने

बता दें कि 2017 में कैदी कृष्ण ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी ही दोस्त को प्रेमिका के कपड़े पहनाकर तेजाब से जला दिया था और फिर कृष्ण अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया था. इस केस ने पुलिस को भी गुमराह कर दिया था.

पानीपत: पानीपत की जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक कैदी एक लड़की को तेजाब डालकर मारने के मामले में जेल में बंद था. जेल में बंद कैदी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है और साथ ही लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. मृतक के परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही कृष्ण (23) की जान गई है.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कृष्ण बीमार चल रहा था और आज सुबह अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों को नकारा है. वहीं मृतक कैदी के परिवार की मांग है कि इस मामले की जांच गहनता से हो और जो भी दोषी हो उसको सजा मिले.

ये भी पढ़ें: फोटोग्राफर की मौत का मामला, शादी समारोह में गोली चलाने का वीडियो आया सामने

बता दें कि 2017 में कैदी कृष्ण ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी ही दोस्त को प्रेमिका के कपड़े पहनाकर तेजाब से जला दिया था और फिर कृष्ण अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया था. इस केस ने पुलिस को भी गुमराह कर दिया था.

Intro:*पानीपत ब्रेकिंग*

*लड़की को तेजाब डालकर मारने के दोषी जेल में बंद कैदी की जेल में संदिग्ध मौत*


*परिवार का आरोप जेल प्रसाशन की लापरवाही से गयी कृष्ण की जान*

*21 साल का था कैदी कृष्ण 2017 में अपनी प्रेमिका से शादी के लिए अपनी दोस्त को प्रेमिका के कपड़े पहना कर तेजाब से जला दिया था और फिर लड़की और कृष्ण भाग गए थे पुलिस गुमराह हुई थी इस केस में*


*आज सुबह अस्पताल लाते वक्त मोत हुई कैदी कृष्ण की*


*जेल प्रसाशन का कहना कोई लापरवाही नही बीमार था कृष्ण*

*परिवार की मांग की जांच गहनता से हो और दोषी को सजा मिले*Body:*पानीपत ब्रेकिंग*

*लड़की को तेजाब डालकर मारने के दोषी जेल में बंद कैदी की जेल में संदिग्ध मौत*


*परिवार का आरोप जेल प्रसाशन की लापरवाही से गयी कृष्ण की जान*

*21 साल का था कैदी कृष्ण 2017 में अपनी प्रेमिका से शादी के लिए अपनी दोस्त को प्रेमिका के कपड़े पहना कर तेजाब से जला दिया था और फिर लड़की और कृष्ण भाग गए थे पुलिस गुमराह हुई थी इस केस में*


*आज सुबह अस्पताल लाते वक्त मोत हुई कैदी कृष्ण की*


*जेल प्रसाशन का कहना कोई लापरवाही नही बीमार था कृष्ण*

*परिवार की मांग की जांच गहनता से हो और दोषी को सजा मिले*Conclusion:*पानीपत ब्रेकिंग*

*लड़की को तेजाब डालकर मारने के दोषी जेल में बंद कैदी की जेल में संदिग्ध मौत*


*परिवार का आरोप जेल प्रसाशन की लापरवाही से गयी कृष्ण की जान*

*21 साल का था कैदी कृष्ण 2017 में अपनी प्रेमिका से शादी के लिए अपनी दोस्त को प्रेमिका के कपड़े पहना कर तेजाब से जला दिया था और फिर लड़की और कृष्ण भाग गए थे पुलिस गुमराह हुई थी इस केस में*


*आज सुबह अस्पताल लाते वक्त मोत हुई कैदी कृष्ण की*


*जेल प्रसाशन का कहना कोई लापरवाही नही बीमार था कृष्ण*

*परिवार की मांग की जांच गहनता से हो और दोषी को सजा मिले*
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.