पानीपत: समालखा के निजी कॉलेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया. इस दौरान बहादुर महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार से पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर एक्शन लेने की डिमांड की.
महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने समालखा के निजी कॉलेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया. मंत्री ने कहा कि इस नंबर से महिलाओं को पुलिस से संबंधित ही नहीं, बल्कि अन्य मामलों में भी सहायता मिलेगी.
![Kavita jain, cabinet minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2468490_995_06d82263-ac3e-440a-a8ee-3eea026c7f9d.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कविता जैन ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है. कविता जैन ने कहा कि प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं है वो विश्व में नाम कमा रही है. आज लिंगानुपात 830 से 914 पहुंचा है. जो सरकार की अच्छी योजनाओं और जागरुकता का नतीजा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
मंत्री ने देश के शहीदों को नमन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि अब और इन्तजार नहीं करना चाहिए और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार देश के शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगी. सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी.