ETV Bharat / city

कविता जैन ने महिला हेल्पलाइन नंबर किया लॉन्च, कहा- महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता - Minister for women and child development

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया और कहा कि सरकार देश के शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगी. सरकार इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देगी.

Kavita jain, cabinet minister
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 9:32 PM IST

पानीपत: समालखा के निजी कॉलेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया. इस दौरान बहादुर महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार से पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर एक्शन लेने की डिमांड की.


महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने समालखा के निजी कॉलेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया. मंत्री ने कहा कि इस नंबर से महिलाओं को पुलिस से संबंधित ही नहीं, बल्कि अन्य मामलों में भी सहायता मिलेगी.

Kavita jain, cabinet minister
कविता जैन, महिला एवं बाल विकास मंत्री
undefined


कविता जैन ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है. कविता जैन ने कहा कि प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं है वो विश्व में नाम कमा रही है. आज लिंगानुपात 830 से 914 पहुंचा है. जो सरकार की अच्छी योजनाओं और जागरुकता का नतीजा है.

कविता जैन, महिला एवं बाल विकास मंत्री
undefined


मंत्री ने देश के शहीदों को नमन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि अब और इन्तजार नहीं करना चाहिए और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार देश के शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगी. सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी.

पानीपत: समालखा के निजी कॉलेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया. इस दौरान बहादुर महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार से पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर एक्शन लेने की डिमांड की.


महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने समालखा के निजी कॉलेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया. मंत्री ने कहा कि इस नंबर से महिलाओं को पुलिस से संबंधित ही नहीं, बल्कि अन्य मामलों में भी सहायता मिलेगी.

Kavita jain, cabinet minister
कविता जैन, महिला एवं बाल विकास मंत्री
undefined


कविता जैन ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है. कविता जैन ने कहा कि प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं है वो विश्व में नाम कमा रही है. आज लिंगानुपात 830 से 914 पहुंचा है. जो सरकार की अच्छी योजनाओं और जागरुकता का नतीजा है.

कविता जैन, महिला एवं बाल विकास मंत्री
undefined


मंत्री ने देश के शहीदों को नमन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि अब और इन्तजार नहीं करना चाहिए और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार देश के शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगी. सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी.

देश की सरकार को शैडो के बलिदान का बदला लेना चाहिए -- कविता जैन 


एंकर -- देश और प्रदेश में लगातार महिलाओ के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए सरकार ने किया हेल्प लाइन नंबर जारी ,प्रदेश के साथ देश के किस भी राज्य में महिला अपने साथ हुए अन्याय के लिए करवा सकेंगी शिकायत दर्ज ,प्रदेश की    महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने किया नंबर जारी ,साथ ही किया बहादुर महिलाओ और लड़कियों को सम्मानित , साथ ही दो रोज पहले पुलवामा में शहीद जवानों के लिए देश की केंद्र सरकार से भी अपील करते हुए कहा अब बहुत हुआ जवाद देना होगा पाकिस्तान को। 

वीओ -- समालखा के निजी  कालेज में बालिका दिवस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने 181 महिला हेल्प लाइन नंबर को लांच किया । मंत्री ने कहा कि इस नंबर से महिलाओं को पुलिस से संबंधित ही नहीं, बल्कि अन्य मामलों में भी मिलेगी सहायता । महिलाओं को सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता । कविता जैन ने कहा कि प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं है वो विश्व में नाम कमा रही है । आज लिंगानुपात 830 से 914 पहुंचा है । जो सरकार की अच्छी योजनाओं व जागरुकता का नतीजा है । मंत्री ने कहा कि शौचालय ने भी महिला शकित को सशक्त किया है । उन्होंने बहुदूर बेटियों और महिलाओ को भी सम्मानित किया ,देश के शहीदों को नमन करते हुए कविता जैन ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा की अब और इन्तजार नहीं करना चाहिए और पकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए ,उन्होंने उम्मीद भी जताई की सरकार देश के शैडो की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगी ,

बाइट -- कविता जैन , महिला एवं बाल विकास मंत्री ,प्रदेश सरकार 

Download link 
https://we.tl/t-Bzg0Ig30HK
3 files 
16-02-19 PANIPAT AT KAVITA JAIN-1.wmv 
16-02-19 PANIPAT AT KAVITA JAIN,BYTE-KAVITA JAIN 2.wmv 
16-02-19 PANIPAT AT KAVITA JAIN,BYTE-KAVITA JAIN 1.wmv 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.