पानीपत: हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है जहां ऑक्सीजन की कमी के बाद मरीजों के परिजन इधर-उधर भागते नजर आए. मरीजों के परिजन हाथ जोड़कर, रोते-रोते सिर्फ ऑक्सीजन की मांग करते रहे. वहीं एक मरीज के परिजन ने तो अस्पताल पर गंभीर आरोप भी लगाया.
दरअसल, प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों के परिजनों को पता लगा कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. परिजन रो-रोकर सरकार से मदद की गुहार लगाने लग गए.
ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन मांग रही मां, 80 हजार में इंजेक्शन बेच रहा अस्पताल
इन्हीं परिजनों में से एक रिटायर फौजी ने रोते हुए अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी के लिए ऑक्सीजन की मांग की और बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत बेहद खराब है. वे रिटायर फौजी हैं और पैनल का अस्पताल होते हुए भी उनसे एक इंजेक्शन के बदले 80,000 रुपये लिए गए.
उन्होंने बताया कि जो इंजेक्शन उनकी पत्नी को लगाया है वो रेमडेसिविर नहीं था, कोई दूसरा इंजेक्शन लगाया गया है. वहीं अब अस्पताल वालों ने ये भी कह दिया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. बहरहाल मीडिया ने ऑक्सीजन की कमी की बात अधिकारियों तक पहुंचाई तो आनन-फानन में ऑक्सीजन के बड़े ड्रम अस्पताल में भेजे गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ये संस्थान, 64 नर्सों को ड्यूटी पर भेजा