ETV Bharat / city

हरीश शर्मा सुसाइड केस: पानीपत की पूर्व एसपी और तीन पुलिसकर्मियों को मिली क्लीन चिट - हरीश शर्मा सुसाइड मामला पानीपत

पानीपत की पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी के साथ तीन पुलिसकर्मियों को पूर्व पार्षद की आत्महत्या के मामले में क्लीन चिट मिल गई है.

former councilor suicide case panipat
former councilor suicide case panipat
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:52 PM IST

पानीपत: चर्चित हरीश शर्मा सुसाइड मामले में बड़ी बात सामने आई है. हरीश शर्मा मामले में पुलिस कर्मचारियों पर हरीश शर्मा पर दबाव बनाने व आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगे थे. जिसमें पानीपत की पूर्व एसपी मनीषा चौधरी पर भी संगीन आरोप लगे थे. जिस पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे.

गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी ने तत्कालीन एसपी मनीषा चौधरी समेत सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है.

एसआईटी का कहना है कि हरीश शर्मा सुसाइड में तत्कालीन एसपी के साथ तत्कालीन चौकी प्रभारी बलजीत, एसआई महाबीर सिंह और दो यू-ट्यूबर्स का सुसाइड से कोई भी लिंक नहीं मिला. जिसके चलते सभी को एसआईटी ने क्लीन चिट दी है. जबकि बलजीत और एसआई महाबीर दोनों इस केस में निलंबित चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत: ATM के बाहर दो शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटे 50 हजार रुपये

हालांकि इस मामले में पानीपत पुलिस के बड़े अधिकारी मीडिया के सामने कोई जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं. आत्महत्या मामले में पुलिस कर्मियों व यू-ट्यूबर के खिलाफ एसआईटी को पुख्ता सबूत नहीं मिले, जिसके कारण मॉडल टाउन थाने में दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस रद्द कर दिया गया. इस बारे में शिकायतकर्ता और हरीश की बेटी पार्षद अंजलि शर्मा को जानकारी नहीं दी गई.

बता दें कि, 19 नवंबर 2020 को पूर्व पार्षद हरीश शर्मा ने बिंझौल के पास नहर में कूदकर जान दे दी थी, और उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे डिपो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा भी डूब गए थे. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह

पानीपत: चर्चित हरीश शर्मा सुसाइड मामले में बड़ी बात सामने आई है. हरीश शर्मा मामले में पुलिस कर्मचारियों पर हरीश शर्मा पर दबाव बनाने व आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगे थे. जिसमें पानीपत की पूर्व एसपी मनीषा चौधरी पर भी संगीन आरोप लगे थे. जिस पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे.

गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी ने तत्कालीन एसपी मनीषा चौधरी समेत सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है.

एसआईटी का कहना है कि हरीश शर्मा सुसाइड में तत्कालीन एसपी के साथ तत्कालीन चौकी प्रभारी बलजीत, एसआई महाबीर सिंह और दो यू-ट्यूबर्स का सुसाइड से कोई भी लिंक नहीं मिला. जिसके चलते सभी को एसआईटी ने क्लीन चिट दी है. जबकि बलजीत और एसआई महाबीर दोनों इस केस में निलंबित चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत: ATM के बाहर दो शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटे 50 हजार रुपये

हालांकि इस मामले में पानीपत पुलिस के बड़े अधिकारी मीडिया के सामने कोई जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं. आत्महत्या मामले में पुलिस कर्मियों व यू-ट्यूबर के खिलाफ एसआईटी को पुख्ता सबूत नहीं मिले, जिसके कारण मॉडल टाउन थाने में दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस रद्द कर दिया गया. इस बारे में शिकायतकर्ता और हरीश की बेटी पार्षद अंजलि शर्मा को जानकारी नहीं दी गई.

बता दें कि, 19 नवंबर 2020 को पूर्व पार्षद हरीश शर्मा ने बिंझौल के पास नहर में कूदकर जान दे दी थी, और उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे डिपो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा भी डूब गए थे. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.