ETV Bharat / city

CM Flying raid in Panipat: त्योहार आते ही सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभाग हुआ एक्टिव, मिठाई की दुकान में मारी रेड - Raid on festivals in Haryana

पानीपत में सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ने से मिठाई की दुकान में हड़कंप मच गया. सीएम फ्लाइंग के साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

CM Flying raid in Panipat
पानीपत में सीएम फ्लाइंग का छापा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:23 AM IST

पानीपत: त्योहार आते ही बाजारों में मौजूद खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की शिकायतें आने लगी (Festival Season in Haryana) हैं. लोगों को मिठाई के साथ अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते वक्त गुणवत्ता की जांच के बाद ही लेने की सलाह बार-बार दी जाती है. यही नहीं खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो इसके लिए खाद्य विभाग और सीएम फ्लाइंग छापे भी मारती (CM Flying raid in Panipat) है. कुछ यही नजारा पानीपत में भी देखने को मिल रहा है, जहां त्योहार सीजन शुरु होते ही सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभा एक्टिव हो गया है.

सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने खाद्य सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर दलबीर कलोनी स्थित एक मिठाई की दुकान में छापामार कार्रवाई (Food Safety Department raids Panipat) की. दुकान से अलग-अलग मिठाइयों के 3 सैंपल लेकर जांच के लिए करनाल लैब भेज दिया है.

छापे के दौरान दुकान मालिक के पास अधिकृत लाइसेंस तो मिला लेकिन साफ सफाई को लेकर अनियमितताएं भी पाई गई. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची टीम को कई अनियमितताएं मिलीं. टीम को सूचना मिली थी कि यहां मिठाई बनाते समय बड़ी मात्रा में मिलावट की जाती है और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने खुले में और बिना ढकी हुई मिठाई बड़ी मात्रा में पाई (Raid on festivals in Haryana) है.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर सैंपल जुटाए. बता दें कि 80 गज में बनी इस तीन मंजिला मिठाई की दुकान में कई क्विंटल मिठाई बनाई जा रही थी और यहां से छोटे दुकानदार मिठाई खरीद कर अपनी दुकानों में बेचते हैं इस बिल्डिंग में लगभग 25 से 30 कारीगर काम करते हैं. फूड सेफ्टी विभाग ने फिलहाल यहां से सैंपल जुटा लिए हैं और अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सीएम उड़नदस्ते ने गोदाम पर मारा छापा, 13 क्विंटल पटाखे बरामद

पानीपत: त्योहार आते ही बाजारों में मौजूद खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की शिकायतें आने लगी (Festival Season in Haryana) हैं. लोगों को मिठाई के साथ अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते वक्त गुणवत्ता की जांच के बाद ही लेने की सलाह बार-बार दी जाती है. यही नहीं खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो इसके लिए खाद्य विभाग और सीएम फ्लाइंग छापे भी मारती (CM Flying raid in Panipat) है. कुछ यही नजारा पानीपत में भी देखने को मिल रहा है, जहां त्योहार सीजन शुरु होते ही सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभा एक्टिव हो गया है.

सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने खाद्य सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर दलबीर कलोनी स्थित एक मिठाई की दुकान में छापामार कार्रवाई (Food Safety Department raids Panipat) की. दुकान से अलग-अलग मिठाइयों के 3 सैंपल लेकर जांच के लिए करनाल लैब भेज दिया है.

छापे के दौरान दुकान मालिक के पास अधिकृत लाइसेंस तो मिला लेकिन साफ सफाई को लेकर अनियमितताएं भी पाई गई. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची टीम को कई अनियमितताएं मिलीं. टीम को सूचना मिली थी कि यहां मिठाई बनाते समय बड़ी मात्रा में मिलावट की जाती है और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने खुले में और बिना ढकी हुई मिठाई बड़ी मात्रा में पाई (Raid on festivals in Haryana) है.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर सैंपल जुटाए. बता दें कि 80 गज में बनी इस तीन मंजिला मिठाई की दुकान में कई क्विंटल मिठाई बनाई जा रही थी और यहां से छोटे दुकानदार मिठाई खरीद कर अपनी दुकानों में बेचते हैं इस बिल्डिंग में लगभग 25 से 30 कारीगर काम करते हैं. फूड सेफ्टी विभाग ने फिलहाल यहां से सैंपल जुटा लिए हैं और अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सीएम उड़नदस्ते ने गोदाम पर मारा छापा, 13 क्विंटल पटाखे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.