ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू की दहशत से मछली की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल - पानीपत मछली बिक्री बढ़ी

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच पानीपत में मछली की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. लोग अंडे और मुर्गे के बजाय मछली को प्राथमिकता दे रहे हैं. जिस वजह से अब पानीपत के फिश मार्केट में रौनक बढ़ गई है.

Fish demand increases panipat
Fish demand increases panipat
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:31 PM IST

पानीपत: बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच पानीपत में मछली की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. दरअसल, इन दिनों बर्ड फ्लू की दस्तक से अंडे, मुर्गे का कारोबार ठंडा पड़ गया है. वहीं इसी बीच लोगों ने ज्यादा मछली खाना शुरू कर दिया है जिस वजह से फिश मार्केट में ग्राहकों की भीड़ लगी है.

मछली विक्रेताओं ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत के कारण अंडा और मुर्गा की डिमांड घटने से से मछली की मांग और खपत में बढ़ोतरी हुई है. पहले मछली सिर्फ नॉर्मल किस्म की होती थी, लेकिन बढ़ी डिमांड के चलते अब मछलियों की नई किस्में भी यहां मिलने लगी है.

बर्ड फ्लू की दहशत से मछली की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

ये भी पढ़ें- मनुष्यों के लिए कितना खतरनाक है बर्ड फ्लू? एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय

स्थानीय फिश मंडी में ग्राहकों की तादाद बढ़ने के कारण मछली के रेट और सप्लाई में भी इजाफा हुआ है. अब यहां 50 से लेकर लगभग 700 रुपये तक की मछलियां हैं. वहीं पहले इस फिश मार्केट में 3 से 4 क्विंटल तक मछली की सप्लाई होती थी, लेकिन अब ये बढ़कर 6 से 7 के क्विंटल के बीच में पहुंच गई है.

बर्ड फ्लू की दहशत से लोग अंडा और मुर्गे के बजाय मछली को प्राथमिकता दे रहे हैं. बर्ड फ्लू से पोल्ट्री फार्म वालों का कारोबर को ठंडा पड़ गया है कि फिश मार्केट में रौनक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में मरे हुए 10 कौवों की बर्ड फ्लू रिपोर्ट आई नेगेटिव

पानीपत: बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच पानीपत में मछली की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. दरअसल, इन दिनों बर्ड फ्लू की दस्तक से अंडे, मुर्गे का कारोबार ठंडा पड़ गया है. वहीं इसी बीच लोगों ने ज्यादा मछली खाना शुरू कर दिया है जिस वजह से फिश मार्केट में ग्राहकों की भीड़ लगी है.

मछली विक्रेताओं ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत के कारण अंडा और मुर्गा की डिमांड घटने से से मछली की मांग और खपत में बढ़ोतरी हुई है. पहले मछली सिर्फ नॉर्मल किस्म की होती थी, लेकिन बढ़ी डिमांड के चलते अब मछलियों की नई किस्में भी यहां मिलने लगी है.

बर्ड फ्लू की दहशत से मछली की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

ये भी पढ़ें- मनुष्यों के लिए कितना खतरनाक है बर्ड फ्लू? एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय

स्थानीय फिश मंडी में ग्राहकों की तादाद बढ़ने के कारण मछली के रेट और सप्लाई में भी इजाफा हुआ है. अब यहां 50 से लेकर लगभग 700 रुपये तक की मछलियां हैं. वहीं पहले इस फिश मार्केट में 3 से 4 क्विंटल तक मछली की सप्लाई होती थी, लेकिन अब ये बढ़कर 6 से 7 के क्विंटल के बीच में पहुंच गई है.

बर्ड फ्लू की दहशत से लोग अंडा और मुर्गे के बजाय मछली को प्राथमिकता दे रहे हैं. बर्ड फ्लू से पोल्ट्री फार्म वालों का कारोबर को ठंडा पड़ गया है कि फिश मार्केट में रौनक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में मरे हुए 10 कौवों की बर्ड फ्लू रिपोर्ट आई नेगेटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.