पानीपत: इंद्रा कॉलोनी में गरीब परिवार के दुकान में आग लग गई. इस आग में मेहनत मजदूरी करके दो बेटियों की शादी के लिए इकट्ठा किया गया सामान जलकर खाक हो गया. हादसे के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि पानीपत के काबड़ी कच्चा फाटक इंद्रा कॉलोनी में एक स्क्रैप का काम करने वाले बलिंदर की दुकान में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में बलिंद्र के भाई राकेश की 2 बेटियों की शादी का रखा सामान जलकर राख हो गया.
भतीजियों की शादी के कपड़ों से भरा सन्दूक भी जलकर राख हो गया. इसके साथ सन्दूक में रखे बर्तन,जेवर इत्यादि शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं दुकान में रखा स्क्रैप का भी सारा सामान जलकर राख हो गया.
मार्च महीने में ही दोनों लड़कियों की शादी होनी थी. आग लगने से पूरा परिवार सदमे में है. परिवार को चिंता सता रही है कि अब बेटियों की शादी कैसे होगी. वहीं अभी तक आग लगने के कारणों के पता नहीं चल सका है. गरीब परिवार ने प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड