ETV Bharat / city

बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए पिता बना लुटेरा, पहुंचा जेल - पिता बना लुटेरा पानीपत

ये खबर तो जुर्म की है लेकिन इसके पीछे जो मजबूरी हो वो झकझोर देने वाली है. एक पिता इसलिए लुटेरा बन गया (father became a robber panipat) क्योंकि कोरोना के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. उसके पास बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे.

पिता बना लुटेरा पानीपत हरियाणा
पिता बना लुटेरा पानीपत हरियाणा
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 4:42 PM IST

पानीपत: हालात इंसान को क्या से क्या बना देते हैं. एक तो कोरोना और उसके बाद बेरोजगारी. ऐसे हालातों ने एक पिता को लुटेरा बना दिया (father became a robber panipat). वजह सिर्फ ये थी कि वो अपने परिवार का गुजारा नहीं कर पा रहा था. ऊपर से बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी थी. हलांकि मजबूरी में गैरकानून कदम कभी भी जायज नहीं ठहराए जा सकते. पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स ने ये कहानी पानीपत पुलिस के सामने मीडिया वालों को सुनाई.

मामला पानीपत के सिटी थाना क्षेत्र का है. जहां बैंक से पैसे निकलवाने गई बुजुर्ग महिला से थैला छीनकर व्यक्ति फरार हो गया था. बैंक के सुरक्षाकर्मी ने युवक का पीछा कर पुलिस कर्मियों की मदद से उसे धर दबोचा. ये घटना पानीपत की एसबीआई बैंक की मुख्य ब्रांच (panipat SBI main branch) के सामने हुई. जहां एक बुजुर्ग महिला पैसे निकालने के लिए गई थी. पैसे निकलवा कर महिला चलने लगी तो घात लगाए बैठे एक शख्स ने महिला के पैसे के थैले को झपट लिया. महिला के शोर मचाने पर बैंक का सुरक्षाकर्मी उसके पीछे भागा और चौराहे पर खड़ी पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया. युवक के कब्जे से महिला के छीने हुए 49 हजार और अन्य 30 हजार रुपये बरामद हुए.

बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए पिता बना लुटेरा, पहुंचा जेल

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार शुख्स राजकुमार ने बताया कि वह फरीदाबाद की एक कंपनी में नौकरी करता था. लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी चली गई. आर्थिक तंगी के चलते उसने स्नैचिंग शुरू कर दी. उसे स्कूल में बच्चों की फीस जमा करवानी थी. फरीदाबाद में स्नैचिंग इसलिए नहीं कर पाया कि वहां उसे सब पहचानते थे. फिलहाल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बंदूक की नोक पर स्टोर में लूटने आया था लुटेरा, दुकानदार ने पर्सनल रिवॉल्वर से कर दिया छलनी

पानीपत: हालात इंसान को क्या से क्या बना देते हैं. एक तो कोरोना और उसके बाद बेरोजगारी. ऐसे हालातों ने एक पिता को लुटेरा बना दिया (father became a robber panipat). वजह सिर्फ ये थी कि वो अपने परिवार का गुजारा नहीं कर पा रहा था. ऊपर से बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी थी. हलांकि मजबूरी में गैरकानून कदम कभी भी जायज नहीं ठहराए जा सकते. पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स ने ये कहानी पानीपत पुलिस के सामने मीडिया वालों को सुनाई.

मामला पानीपत के सिटी थाना क्षेत्र का है. जहां बैंक से पैसे निकलवाने गई बुजुर्ग महिला से थैला छीनकर व्यक्ति फरार हो गया था. बैंक के सुरक्षाकर्मी ने युवक का पीछा कर पुलिस कर्मियों की मदद से उसे धर दबोचा. ये घटना पानीपत की एसबीआई बैंक की मुख्य ब्रांच (panipat SBI main branch) के सामने हुई. जहां एक बुजुर्ग महिला पैसे निकालने के लिए गई थी. पैसे निकलवा कर महिला चलने लगी तो घात लगाए बैठे एक शख्स ने महिला के पैसे के थैले को झपट लिया. महिला के शोर मचाने पर बैंक का सुरक्षाकर्मी उसके पीछे भागा और चौराहे पर खड़ी पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया. युवक के कब्जे से महिला के छीने हुए 49 हजार और अन्य 30 हजार रुपये बरामद हुए.

बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए पिता बना लुटेरा, पहुंचा जेल

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार शुख्स राजकुमार ने बताया कि वह फरीदाबाद की एक कंपनी में नौकरी करता था. लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी चली गई. आर्थिक तंगी के चलते उसने स्नैचिंग शुरू कर दी. उसे स्कूल में बच्चों की फीस जमा करवानी थी. फरीदाबाद में स्नैचिंग इसलिए नहीं कर पाया कि वहां उसे सब पहचानते थे. फिलहाल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बंदूक की नोक पर स्टोर में लूटने आया था लुटेरा, दुकानदार ने पर्सनल रिवॉल्वर से कर दिया छलनी

Last Updated : Sep 4, 2021, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.