पानीपत: ओल्ड एज होम ऐसी जगह होती है जहां अपनों से दूर हुए बुजुर्ग पनाह लेनेआते हैं, लेकिन इन ओल्ड एज होम के हालात ये हैं कि यहां भी बुजुर्गों को सहारा देने की बजाए उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला जाता है. पानीपत के 11 वार्ड के ओल्ड एज होम में एक बुजुर्ग महिला पनाह लेने पहुंची थी, लेकिन उसे मारपीट कर सड़क पर धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया. उम्र के इस आखिरी पड़ाव में अपनों ने महिला का साथ छोड़ दिया, जिससे वो ओल्ड एज होम में रहने आयी, लेकिन यहां भी उनके साथ बदतमीजी हुई और मारपीट कर बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया गया.
घटना का वीडियो आया सामने
वहीं जब ये घटना हुई तो पास के एक दुकानदार ने इसकी वीडियो बना ली. दुकानदार का कहना है कि ओल्ड एज होम के मैनेजर ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की और उन्हें बाहर निकाल दिया, जिसके बाद महिला को पड़ोसवालों ने खाना खिलाया.
ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में ओपी चौटाला के पास फोन मिलने पर, सुनिए क्या कहा दुष्यंत ने
क्या बोले बुजुर्ग ?
वहीं इस घटना पर बुजुर्गों ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है. अपनों के व्यवहार से टूट चुके बुजर्ग वृद्ध आश्रम में अपना आश्रय ढूंढते हैं, लेकिन उनके साथ यहां भी बुजुर्गों के साथ गलत हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. बुजुर्गों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एसडीएम क्या बोलीं ?
एसडीएम वीना हुड्डा ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.