पानीपत: सोमवार को पानीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गीता कॉलोनी निवासी राकेश उम्र 37 साल और उनकी पत्नी निशा उम्र 35 साल कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूटी से राधा-स्वामी सत्संग भवन में जा रहे थे. तभी एक बस चालक ने पीछे से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
पत्नी की मौके पर ही मौत, पति की हालत गंभीर
टक्कर लगने के बाद पति-पत्नी उछलकर सड़क पर जा गिरे. इस हादसे में निशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. राकेश को राहगीरों द्वारा पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को काबू किया.
ये भी पढ़ें- हादसा: सोनीपत से मसूरी घूमने गए परिवार की गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल, पहुंचे अस्पताल
वहीं निशा के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इस हादसे के बाद पीड़ितों के परिजन पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों के परिजनों ने बस चालक ते खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बारात लेकर लौट रही बोलेरो गाड़ी से टकराया डंपर, 11 साल की बच्ची की मौत, दूल्हा-दुल्हन समेत 8 घायल