पानीपत: पानीपत में पार्कों में बने बेंच में भ्रष्टाचार की बानगी (Corruption in Panipat) देखी गई है. बुधवार को पार्क में रखे गए बेंच में मानकों का घोटाला पाया गया. मामले का खुलासा स्थानीय लोगों की कमेटी ने किया है. कमेटी के लोगों ने नगर निगम के अधिकारी को पार्क में रखे बेंच के बारे में सूचना दी. सूचना पाकर नगर निगम कमिश्नर और विधायक मौके पर पहुंचे और बेंच के पाइप को खंगाला. जो सामने आया उसे देखकर सभी दंग रह गए. दरअसल, नगर निगम की ओर से बीते बुधवार को पानीपत के पार्कों में बैठने के लिए बेंच रखे गए थे, लेकिन गुरुवार को जब वार्ड-20 में बने पार्क में रखे गए बेंच को देखने के लिए स्थानीय लोगो की कमेटी पहुंची और जांच पड़ताल की. जांच के बाद कमेटी ने बेंच निर्माण में प्रयोग किए गए मानकों में गड़बड़ी पाई.
स्थानीय कमेटी ने देखा कि बेंच का वजन देखने में कम लग रहा है और उठाने में ज्यादा. मौके पर कमेटी के सदस्यों ने पानीपत नगर निगम कमिश्नर (Panipat Municipal Corporation) और विधायक को बुलवाया. जांच करने पर पाया गया कि बेंच में लगे पाइप में वजन बढ़ाने के लिए रेत भरी गई थी. नगर निगम के मुताबिक एक बेंच का वजन 90 किलो बताया गया है. पानीपत के पार्कों में लगभग 400 बेंच रखने के ऑर्डर दिए गए है. अभी तक पानीपत में 100 बेंच ही पहुंची है.
बेंच बनाने वाली कंपनी ने एक बेंच में 12 पाइपों का प्रयोग किया है. बेंच के ऊपर और नीचे के 2-2 पाइप छोड़कर 8 पाइपों में वजन ज्यादा दिखाने के लिए रेत भरा गया है. एक पाइप में लगभग ढाई किलो रेत भरा गया है. एक बेंच में 20 किलो के करीब रेत भरकर उसका वजन 90 किलो दर्शाया गया है. मौके पर पहुंचे नगर निगम कमिश्नर और विधायक ने पाइप से रेत निकालने का काम शुरू किया तो एक पाइप में ढाई किलो वजन के बराबर रेत निकला.
भ्रष्टाचार उजागर (Corruption in Panipat) होने पर नगर निगम कमिश्नर श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कंपनी ने निर्धारित मानकों के मुताबिक कार्य नहीं किया है और नगर निगम की कमेटी (Municipal Corporation haryana) इसपर जांच कर रही है. जांच में यह निर्धारित हो जाएगा कि कितना घोटाला किया गया है. उसके बाद 1 दिन के ही अंदर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करके एफआईआर दर्ज की जाएगी. अगर इस भ्रष्टाचार के मामले में कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशा तस्करों पर कार्रवाई, नगर निगम के बुलडोजर ने गिराये मकान