पानीपत: कोरोना महामारी का असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. हर साल रक्षा बंधन आने से पहले बाजारों में लोगों की चहल पहल देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार कोरोना के चलते बाजारों से रौनक गायब दिखाई दे रही है. रक्षाबंधन के त्यौहार को केवल कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन बाजारों में ना तो पहले की तरह दुकानदार दिखाई दे रहे है और ना ही खरीदार.
दुकानदारों का कहना कि इस बार कोरोना के चलते लोग खरीदारी करने कम ही आ रहे हैं. बाजारों में दुकानदारी 90 प्रतिशत तक खत्म हो गई है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दुकानदार मधु का कहना है कि लोग खरीदारी तो करने आ रहे हैं. लेकिन पहले की तरह रुझान दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण दुकाने खोलने का समय 6 बजे तक का रखा गया है. जिसके चलते भी खरीदारी पर खासा असर पड़ा है.
वहीं खरीदारी करने आई महिलाओं का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पहले रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए आठ से दस लोग जाते थे. लेकिन इस बार एक या दो लोग ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी पर बोले रणजीत चौटाला, 'कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा'
बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब त्योहारों की रंगत भी फीकी नजर आने लगी है.