पानीपत: जिले में दिल्ली एम्स में कार्यरत नर्स के परिवार को उनके कुक ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया और घर में पड़ी नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया. आरोपी ने अपने तीन साथियों के सात मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल इस परिवार ने कुक को चार दिन पहले ही काम पर रखा था. 8 साल के बच्चे ने रात को खाना नहीं खाया था. जब सुबह परिवार के चार लोग नहीं उठे तो उस बच्चे ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पानीपत के कुराड़ गांव के रहने वाले खुशवंत सिंह परिवार सहित सनौली रोड पर सब्जी मंडी के पास रह रहे हैं. उनकी पत्नी पूनम दिल्ली के एम्स के आई डिपार्टमेंट में नर्स हैं और वह रोजाना दिल्ली ड्यूटी पर जाती है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से 4 में से तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है.