ETV Bharat / city

नर्स के परिवार को खत्म करने की साजिश का होगा पर्दाफाश, कुक ने खाने में ही मिला दिया जहर - criminal cook in panipat

एक नर्स के घर में उनके नए कुक ने चोरी के मकसद से परिवार को खाने में जहर दे दिया और चोरी वारदात को अंजाम दिया.

concept image
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 1:00 PM IST

पानीपत: जिले में दिल्ली एम्स में कार्यरत नर्स के परिवार को उनके कुक ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया और घर में पड़ी नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया. आरोपी ने अपने तीन साथियों के सात मिलकर वारदात को अंजाम दिया.


दरअसल इस परिवार ने कुक को चार दिन पहले ही काम पर रखा था. 8 साल के बच्चे ने रात को खाना नहीं खाया था. जब सुबह परिवार के चार लोग नहीं उठे तो उस बच्चे ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


पानीपत के कुराड़ गांव के रहने वाले खुशवंत सिंह परिवार सहित सनौली रोड पर सब्जी मंडी के पास रह रहे हैं. उनकी पत्नी पूनम दिल्ली के एम्स के आई डिपार्टमेंट में नर्स हैं और वह रोजाना दिल्ली ड्यूटी पर जाती है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से 4 में से तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है.


पानीपत: जिले में दिल्ली एम्स में कार्यरत नर्स के परिवार को उनके कुक ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया और घर में पड़ी नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया. आरोपी ने अपने तीन साथियों के सात मिलकर वारदात को अंजाम दिया.


दरअसल इस परिवार ने कुक को चार दिन पहले ही काम पर रखा था. 8 साल के बच्चे ने रात को खाना नहीं खाया था. जब सुबह परिवार के चार लोग नहीं उठे तो उस बच्चे ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


पानीपत के कुराड़ गांव के रहने वाले खुशवंत सिंह परिवार सहित सनौली रोड पर सब्जी मंडी के पास रह रहे हैं. उनकी पत्नी पूनम दिल्ली के एम्स के आई डिपार्टमेंट में नर्स हैं और वह रोजाना दिल्ली ड्यूटी पर जाती है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से 4 में से तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है.


RADAUR_LSP SHARDHNJALI SABHA_02.wmv 
RADAUR_LSP SHARDHNJALI SABHA_01.wmv   


SLUG.  RADAUR LSP SHARDHANJLI SABHA
REPORTER    RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK
 


एंकर - लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुलवामा हमले की निंदा की, पकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, सरकार से शहीद को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की। नवजोत सिद्धू को बताया देश का गद्दार। 

वीओ - पानीपत में आज होने वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाज की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए रादौर से सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए। इस अवसर पर एलएसपी नेता अजय सिंह चौहान के निवास पर इकठ्ठा हुए कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में एलएसपी नेता अजय चौहान ने कहा की सैनिको पर किया गया यह हमला पूरी तरह से कायराना है। उन्होंने कहा की ये बड़ी दुःख की बात है की खिलाड़ियों को जहाँ सरकार एक करोड़ की सम्मान राशि दे रही है, व्ही देश की रक्षा में अपने प्राणो की आहुति देने वाले सैनिक को पूरा सम्मान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार शहीद सेनिको को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि व शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। व्ही  चौहान ने नवजोत सिद्धू पर भी जुबानी हमला करते हुए सिद्धू को देश का गद्दार करार। दिया। उन्होंने कहा की सिद्धू ने अपने स्वार्थ के लिए  ये ब्यान दिया है। फिर भी  देश की जनता एक है और पकिस्तान को सबक सिखाकर रहेगी। 

बाईट - अजय सिंह चौहान, एलएसपी नेता 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.