ETV Bharat / city

सीएम खट्टर का जनता से सवाल, घर में लड़का हुआ तो मोदी-राहुल में से कौन सा चुनोगे नाम ?

रविवार को सीएम खट्टर ने इसराना में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नए जन्मे बालक के नामकरण को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा.

जनता को संबोधित करते सीएम खट्टर
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 9:37 AM IST

पानीपत: जिले के इसराना कस्बे में विजय शंखनाद रैली में सीएम खट्टर ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में राहुल और पीएम मोदी में से किसी एक को चुनने के लिए नए जन्मे बच्चे के नामकरण का उदाहरण दे डाला.

क्लिक कर देखें सीएम खट्टर ने जनता से क्या पूछा सवाल.

बालक के नामकरण से राहुल पर वार

सीएम खट्टर ने विजय शंखनाद रैली में मौजूद लोगों से सवाल पूछा, "हमारे घर में या फिर पड़ोस में एक बालक, नया जन्मा बालक और कोई ये कह दे बालक का नाम रखना है, दो नामों में से कौन सा रखोगे ? बोलो नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी रखोगे, क्या रखोगे ?"

इतना ही नहीं इस दौरान सीएम खट्टर ने ये भी बोला कि कांग्रेस देशद्रोहियों का साथ देती है और चुनाव के लिए देश को भी दांव पर लगा सकती है.

पानीपत: जिले के इसराना कस्बे में विजय शंखनाद रैली में सीएम खट्टर ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में राहुल और पीएम मोदी में से किसी एक को चुनने के लिए नए जन्मे बच्चे के नामकरण का उदाहरण दे डाला.

क्लिक कर देखें सीएम खट्टर ने जनता से क्या पूछा सवाल.

बालक के नामकरण से राहुल पर वार

सीएम खट्टर ने विजय शंखनाद रैली में मौजूद लोगों से सवाल पूछा, "हमारे घर में या फिर पड़ोस में एक बालक, नया जन्मा बालक और कोई ये कह दे बालक का नाम रखना है, दो नामों में से कौन सा रखोगे ? बोलो नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी रखोगे, क्या रखोगे ?"

इतना ही नहीं इस दौरान सीएम खट्टर ने ये भी बोला कि कांग्रेस देशद्रोहियों का साथ देती है और चुनाव के लिए देश को भी दांव पर लगा सकती है.


प्रदेश की जनता ने  कांग्रेस को नकारा -- मनोहर लाल 

आज कोई अपन बच्चे का नाम तक नहीं रखना चाहता राहुल -- मनोहर लाल 

देश में नेहरू ने बोया धारा 370 का बीज -- मनोहर लाल 

पानीपत  07-4-19 

स्लग --  पानीपत विजय संकल्प रैली ,3 फ़ाइल लिंक साथ अटेच है 



एंकर-लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में रोड शो और ताबड़तोड़ रैलियां करनी शुरू कर दी है पानीपत के इसराना में रैली कर सीएम मनोहर लाल ने करनाल लोकसभा के प्रत्याशी संजय भाटिया को दिल्ली भेजने यानी जिताने की जनता से अपील की वहीं सीएम का कहना है कि बाकी पार्टियों के पल्ले कुछ भी नहीं है हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी की उम्मीदवार ही जीतेंगे। मनोहर लाल ने राहुल गांधी पर ली चुटकी कहा अपने बच्चो का नाम राहुल तक नहीं रखना चाहती जनता ,


वीओ- इसराना में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली पहुंचे सीएम सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रैली में पहुंची जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी की नीतियों से अवगत कराया वहीं इस दौरान मनोहर लाल खट्टर विपक्षी पार्टियों पर भी हमलावर होते दिखाई दिए मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर राहुल गांधी तक निशाना साधा राहुल पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि घर मे बालक पैदा होता है कोई भी राहुल नाम नही रखना चाहता बल्कि मोदी नाम रखना चाहेगा। सीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में 124  को हटा देना चाहती है उन्होंने कहा कि साफ साबित होता है कि कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ हैं इतना नहीं मनोहर लाल ने कश्मीर समस्या पर बोलते हुए इसे सीधे तौर पर नेहरू को जिम्मेदार ठहरा दिया उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश पहले हैं बाकी सब बाद में लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा के सामने सभी पार्टियां कमजोर है किसी भी पार्टी के पल्ले कुछ भी नहीं है वहीं मनोहर लाल ने कहा कि अगर थोड़ा बहुत किसी से कंपटीशन है तो वह कांग्रेस से होगा पीएम ने कहा कि जनता ने मन बना लिया कि दोबारा बीजेपी को ही चुना है इस दौरान सीएम ने हरियाणा व अन्य राज्यों में विपक्ष पार्टी गठबंधन को बोलते हैं कहा कि गठबंधन से कोई फायदा नहीं करनाल लोकसभा सीट के बारे में बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि करनाल के साथ-साथ पूरे हरियाणा की सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। 

बाईट -- मनोहर लाल खटटर ,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार 

Download link 
https://we.tl/t-qbCnOdqdue
3 files 
07-04-19 PANIPAT VIJAY SANKALP RAILY,BYTE-MANOHAR LAL.wmv 
07-04-19 PANIPAT VIJAY SANKALP RAILY-2.wmv 
07-04-19 PANIPAT VIJAY SANKALP RAILY-1.wmv 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.