ETV Bharat / city

यमुना में नहाने गए छात्र डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

पानीपत में तीन बच्चे यमुना में नहाने के लिए उतरे तो उनकी जान पर बन आई. गहरे गड्ढ़े में जाने से बच्चे खुद को संभाल नहीं पाए और डूबते गए. एक बच्चे ने शोर मचाया तो इसे एक महिला ने दुपट्टे देकर बचाया वहीं दो बच्चे देखते ही देखते गायब हो गए.

नहर में डूबे छात्र
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:36 AM IST

पानीपत: गांव तामशाबाद में यमुना में नहाने के लिए गए तीन छात्र गहरे पानी में चले गए. बच्चों ने शोर भी मचाया, वहीं दो बच्चे एक-दूसरे को बचाते हुए डूब गए. तो एक छात्र ने पत्थर के सहारे खुद को बचा लिया.

दरअसल तीनों छात्रों ने हास ही में दसवीं, नौंवी और आठवीं की परीक्षाएं दी हैं. वे तीनों छात्र तामशाबाद के पास यमुना नदी में नहाने के लिए पानी में उतरे तो एक गहरे गड्डे में चले गए, जिससे वे डूबने लगे तो उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की.

राजिंदर, नहरी विभाग कर्मचारी

वहीं अन्य दोनों छात्रों के डूबने का ऐलान तुरंत गांव की मस्जिद के लाउड स्पीकर से करवाया गया. थोड़ी देर में ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे के बाद उदय को यमुना से बेसुध हालत में बाहर निकाला. जिसे पानीपत के हैदाराबादी अस्पताल में लेकर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं शाम को बिना पोस्टमार्टम करवाएं ही मृतक उदय का परिजनों ने गांव में संस्कार कर दिया. वहीं यमुना में डूबे तीसरे छात्र आर्यन की देर रात तक भी गोताखोरों और ग्रामीणों की ओर से तलाश की जा रही थी.

समालखा एसडीएम कार्यालय से लेकर आए मोटर बोट यमुना में डूबे छात्रों की तलाश करने के लिए इंजन बोट मंगाई गई. परिजनों का कहना है कि सुरक्षा के लिए कर्मचारी आए तो लेकिन उनके पास पर्याप्त सामान नहीं था. वहीं सिचाई विभाग का मोटर बोट चालक राजकुमार पानीपत नगर निगम से 4 गोताखोरों को लेकर कई घंटे बाद पहुंचा.

पानीपत: गांव तामशाबाद में यमुना में नहाने के लिए गए तीन छात्र गहरे पानी में चले गए. बच्चों ने शोर भी मचाया, वहीं दो बच्चे एक-दूसरे को बचाते हुए डूब गए. तो एक छात्र ने पत्थर के सहारे खुद को बचा लिया.

दरअसल तीनों छात्रों ने हास ही में दसवीं, नौंवी और आठवीं की परीक्षाएं दी हैं. वे तीनों छात्र तामशाबाद के पास यमुना नदी में नहाने के लिए पानी में उतरे तो एक गहरे गड्डे में चले गए, जिससे वे डूबने लगे तो उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की.

राजिंदर, नहरी विभाग कर्मचारी

वहीं अन्य दोनों छात्रों के डूबने का ऐलान तुरंत गांव की मस्जिद के लाउड स्पीकर से करवाया गया. थोड़ी देर में ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे के बाद उदय को यमुना से बेसुध हालत में बाहर निकाला. जिसे पानीपत के हैदाराबादी अस्पताल में लेकर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं शाम को बिना पोस्टमार्टम करवाएं ही मृतक उदय का परिजनों ने गांव में संस्कार कर दिया. वहीं यमुना में डूबे तीसरे छात्र आर्यन की देर रात तक भी गोताखोरों और ग्रामीणों की ओर से तलाश की जा रही थी.

समालखा एसडीएम कार्यालय से लेकर आए मोटर बोट यमुना में डूबे छात्रों की तलाश करने के लिए इंजन बोट मंगाई गई. परिजनों का कहना है कि सुरक्षा के लिए कर्मचारी आए तो लेकिन उनके पास पर्याप्त सामान नहीं था. वहीं सिचाई विभाग का मोटर बोट चालक राजकुमार पानीपत नगर निगम से 4 गोताखोरों को लेकर कई घंटे बाद पहुंचा.

Intro:- एंकर यमुना नदी में नहाते हुए तीन छात्र डूबे, एक को महिलाओं ने बचाया
-तीन घंटे बाद एक छात्र का शव मिला, दूसरे छात्र की यमुना में तलाश जारी
पानीपत जिला के गांव सनौली खुर्द के तीन छात्र रविवार को गांव तामशाबाद
के पास यमुना नदी में स्नान करते हुए डूब गए। हालांकि एक छात्र को तो पास
में ही उपले पाथ रही महिलाओं ने चुन्नी के सहारे बचा लिया लेकिन दो छात्र यमुना में डूब गए। वहीं दोनो में से एक छात्र को तो करीब तीन घंटे की
मशक्कत के उपरांत ग्रामीणों ने यमुना से बेसुध हालत में बाहर निकाल लिया
और उसे अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं यमुना
में डूबे तीसरे छात्र की देर रात तक तलाश जारी थी।

Body:वीओ --- आपदा बाढ़ प्रबंधन आज पुरी तरह से फेल साबित हुए। जानकारी के अनुसार गांव
सनौली खुर्द के अभिषेक(17) पुत्र उमेश त्यागी,आर्यन(16)पुत्र योगेश व
उदय(15) पुत्र सोनू रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर
गांव तामशाबाद में यमुना में नहाने के लिए गए। तीनो छात्रों ने अभी
दसवीं,नौंवी व आठवी की परीक्षाएं दी है। वे तीनो छात्र तामशाबाद के पास
यमुना नदी में नहाने के लिए पानी में उतरे तो एक गहरे गड्डे में चले गए,
जिससे वे डूबने लगे तो उन्होंने शौर मचाने की कौशिश की पर आर्यन व उदय एक
दूसरे को बचाने में लगे रहे लेकिन अभिषेक थोड़ा उनसे अलग था तो उसे यमुना
में पड़े किसी पत्थर का थोड़ा सहारा मिल गया। उसने शौर मचाया तो युमना के
बंधे पर उपले पाथ रही महिलाओं ने अपनी चुन्नी के सहारे किसी तरह उसे बचा
लिया। वहीं अन्य दोनो छात्रों के डूबने का ऐलान तुरंत गांव की मस्जिद के
लाउड स्पीकर से करवाया गया तो थोड़ी देर में ही भारी संख्या में ग्रामीण
मौके पर पहुंच गए। वहीं मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। वहीं
ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे के उपरांत दोपहर बाद उदय को यमुना
से बेसुध हालत में बाहर निकाला। ग्रामीणों को अंदेशा था कि शायद अभी वह
जींदा हो सकता है, इसलिए उसे पानीपत के हैदाराबादी अस्पताल में लेकर आए
पर वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शाम को बिना
पोस्टमार्टम करवाएं ही मृतक उदय का परिजनों ने गांव में संस्कार कर दिया।
वहीं यमुना में डूबे तीसरे छात्र आर्यन की देर रात तक भी गौताखोरों व
ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही थी। इस मौके पर पुलिस की और से डीएसपी
सतीश वत्स, सनौली थाना प्रभारी सुरजभान और प्रशासन की और से बापौली के
नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र व कानूगो नरेश मौजूद रहे।
बाक्स
समालखा एसडीएम कार्यालय से लेकर आए मोटर बोट
यमुना में डूबे छात्रों की तलाश करने के लिए इंजन बोट मंगाई गई पर वह
समालखा में एसडीएम कार्यालय में थी। इसलिए वहां से मोटर बोट लेकर आने में
कई घंटे का समय लग गया। वहीं सिचाई विभाग का मोटर बोट चालक राजकुमार
पानीपत नगर निगम से 4 गौताखोरो को लेकर कई घंटे बाद पहुंचा। इसके अलावा
डीएसपी सतीश वत्स ने कुरूक्षेत्र से आक्सीजन गैस सिलेंडर द्वारा पानी में
उतरने वाले गौताखोर बुलाए पर उनका सिलैंडर खराब हो गया। जिसे बाद में ठीक
किया गया।

Conclusion:बाइट - राजिंदर नहरी विभाग कर्मचारी

बाइट - संजय - परिजन
बाइट - संतोष प्रत्यदर्शि.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.