पानीपत: गांव तामशाबाद में यमुना में नहाने के लिए गए तीन छात्र गहरे पानी में चले गए. बच्चों ने शोर भी मचाया, वहीं दो बच्चे एक-दूसरे को बचाते हुए डूब गए. तो एक छात्र ने पत्थर के सहारे खुद को बचा लिया.
दरअसल तीनों छात्रों ने हास ही में दसवीं, नौंवी और आठवीं की परीक्षाएं दी हैं. वे तीनों छात्र तामशाबाद के पास यमुना नदी में नहाने के लिए पानी में उतरे तो एक गहरे गड्डे में चले गए, जिससे वे डूबने लगे तो उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की.
वहीं अन्य दोनों छात्रों के डूबने का ऐलान तुरंत गांव की मस्जिद के लाउड स्पीकर से करवाया गया. थोड़ी देर में ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे के बाद उदय को यमुना से बेसुध हालत में बाहर निकाला. जिसे पानीपत के हैदाराबादी अस्पताल में लेकर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं शाम को बिना पोस्टमार्टम करवाएं ही मृतक उदय का परिजनों ने गांव में संस्कार कर दिया. वहीं यमुना में डूबे तीसरे छात्र आर्यन की देर रात तक भी गोताखोरों और ग्रामीणों की ओर से तलाश की जा रही थी.
समालखा एसडीएम कार्यालय से लेकर आए मोटर बोट यमुना में डूबे छात्रों की तलाश करने के लिए इंजन बोट मंगाई गई. परिजनों का कहना है कि सुरक्षा के लिए कर्मचारी आए तो लेकिन उनके पास पर्याप्त सामान नहीं था. वहीं सिचाई विभाग का मोटर बोट चालक राजकुमार पानीपत नगर निगम से 4 गोताखोरों को लेकर कई घंटे बाद पहुंचा.