पानीपत: हरियाणा में अपनी हार से बौखलाए कांग्रेसी नेताओं ने मीडिया पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने एक महीने के लिए अपने प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है. जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
- ये भी पढ़ें:एक महीने तक टीवी डिबेट में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस प्रवक्ता, जानें क्योंक्लिक कर देखें वीडियो
अशोक तंवर ने मीडिया पर लगाए आरोप
इसी कड़ी में अशोक तंवर ने मीडिया को बायस्ड बताते हुए कहा कि टीवी डिबेट में मीडिया बायस्ड होकर काम करता है. इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने टीवी डिबेट में नेताओं को हिस्सा लेने से मना कर दिया है. हरियाणा में जब से कांग्रेस का दस की दस सीटों पर सूपड़ा साफ हुआ है. तब से कांग्रेस के सीनियर नेता हार का ठीकरा कभी ईवीएम पर फोड़ रहे हैं, तो कभी मीडिया पर.