ETV Bharat / city

इस बात से नाराज हुए अनिल विज, बोले- अब नहीं आऊंगा पानीपत - anil vij angry

पानीपत में पन्ना प्रमुख की मीटिंग लेने पहुंचे अनिल विज उस वक्त नाराज़ हो गए. जब उन्हें मीटिंग के दौरान एक भी पन्ना प्रमुख नहीं मिला

अनिल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:10 PM IST

पानीपत: प्रदेश के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक दिन के प्रवास पर पानीपत पहुंचे. इस दौरान पन्ना प्रमुख और मंडल अध्यक्ष की मीटिंग भी लेने पहुंचे. लेकिन वहां अनिल विज नाराज़ हो गए.

अनिल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री

पानीपत में पन्ना प्रमुख की मीटिंग लेने पहुंचे अनिल विज उस वक्त नाराज़ हो गए. जब उन्हें मीटिंग के दौरान एक भी पन्ना प्रमुख नहीं मिला. नाराज विज ने पानीपत के बीजेपी नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा नही आऊंगा पानीपत में. इसके बाद नाराज होकर अनिल विज कार्यक्रम से चले गए.

अनिल विज ने नाराज होकर कहा कि अभी से पन्ना कार्यक्रम में नहीं आ रहे तो वोट के टाइम पर क्या करेंगे. इसके बाद अनिल विज ने स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जाहिर की और नाराजगी जाहिर कर विज सभास्थल से निकल गए.

पानीपत: प्रदेश के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक दिन के प्रवास पर पानीपत पहुंचे. इस दौरान पन्ना प्रमुख और मंडल अध्यक्ष की मीटिंग भी लेने पहुंचे. लेकिन वहां अनिल विज नाराज़ हो गए.

अनिल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री

पानीपत में पन्ना प्रमुख की मीटिंग लेने पहुंचे अनिल विज उस वक्त नाराज़ हो गए. जब उन्हें मीटिंग के दौरान एक भी पन्ना प्रमुख नहीं मिला. नाराज विज ने पानीपत के बीजेपी नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा नही आऊंगा पानीपत में. इसके बाद नाराज होकर अनिल विज कार्यक्रम से चले गए.

अनिल विज ने नाराज होकर कहा कि अभी से पन्ना कार्यक्रम में नहीं आ रहे तो वोट के टाइम पर क्या करेंगे. इसके बाद अनिल विज ने स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जाहिर की और नाराजगी जाहिर कर विज सभास्थल से निकल गए.

Intro:एंकर/वीओ-पानीपत में एक दिन के प्रवास पर पहुचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अबकी बार अपने ही नेताओ से नाराज हो गए।नाराज विज ने पानीपत बीजेपी नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा नही आऊंगा पानीपत में। इसके बाद नाराज होकर अनिल विज कार्यक्रम से चले गए।

Body:वीओ-दरअसल विज आज पानीपत में पन्ना प्रमुख ओर मंडल अध्यक्ष की मीटिंग लेने पहुचे ।इस दौरान विज ने कहा कि कितने पन्ना प्रमुख आये है मौके पर एक भी पन्ना प्रमुख नही मिला इसपर अनिल विज नाराज हो गए। बोले जिसका कार्यक्रम है वो ही नही है तो कार्यक्रम किस बात का काफी देर तक विज ने माइक पर नाराजगी जाहिर की। विज ने नाराज होकर कहा कि अभी से पन्ना कार्यक्रम में नही आ रहे तो वोट के टाइम पर क्याकरेंगे। इसके बाद अनिल विज ने स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जाहिर की ओर नाराजगी जाहिर कर विज नाराज होकर सभा स्थल से निकलः गये।Conclusion:सम्बोधन , अनिल विज , स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा
Last Updated : Jul 13, 2019, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.