पानीपत: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम-खम दिखा रही हैं. इसी कड़ी में सोनीपत में रैली के बाद अमित शाह पानीपत पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान अमित शाह ने पानीपत की अनाज मंडी में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय भाटिया के लिए वोटिंग की अपील भी की. अमित शाह ने दावा किया कि इस बार मोदी सरकार बनने जा रही है. अमित शाह के मुताबिक बीजेपी 2014 की सफलता को 2019 में भी दोहराएगी.
जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी मैदान मजबूत किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी फिर से जीत हासिल करेगी और सत्ता में आएगी.