पानीपत: बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक फतेहपुरी चौक के पास सूर्या कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक दीपक बिजली की कंप्लेंट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ था. इस दौरान अचानक से बिजली आ गई और वो करंट लगने से खंबे से नीचे आ गिरा.
जिसके बाद दीपक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के साथी का कहना है कि पिछले 3- 4 दिन से क्षेत्र में बिजली कंप्लेंट ज्यादा आ रही थी. जिसके बाद वो और दीपक बिजली के तार बदलने के लिए गए हुए थे, दीपक खंबे पर तार बदल रहा था और अचानक से बिजली आ गई, जिसके बाद वो करंट लगने से नीचे आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि मृतक के साथी ने बताया कि मृतक खंबे पर तार बदलने का काम कर रहा था.
इस दौरान अचानक से बिजली आ गई और दीपक की करंट लगने से मौत हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'