पानीपत: पानीपत टोल प्लाजा के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके चलते 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें पानीपत के सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. बताया जा रहा है कि घायल महिलाएं फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में थमा निकाय चुनाव प्रचार, 27 दिसंबर को होगा मतदान
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि टोल बैरियर खुले हुए थे. जिसके चलते वो सीधे क्रॉस कर गए और सामने धरना पर बैठे किसानों की गाड़ी खड़ी थी. जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया और ये हादसा हो गया. फिलहाल सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जहां सभी की स्थिति सामान्य है.